Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    छठी बार प्रधानमंत्री के कार्यक्रम से KCR ने बनाई दूरी, राज्य के मंत्री करेंगे PM का स्वागत

    By AgencyEdited By: Achyut Kumar
    Updated: Sun, 01 Oct 2023 12:47 PM (IST)

    तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव रविवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यक्रम में शामिल नहीं होंगे। वे पीएम मोदी के आगमन पर उनका स्वागत भी नहीं करेंगे। उनकी जगह राज्य सरकार में मंत्री तलसानी श्रीनिवास यादव प्रधानमंत्री का स्वागत करेंगे और उनके कार्यक्रमों मे शामिल होंगे। बता दें पीएम मोदी आज दोपहर दो बजकर 15 मिनट पर महबूबनगर पहुंचेंगे।

    Hero Image
    तेलंगाना के मुख्यमंत्री और PM मोदी के बीच बढ़ती जा रही तल्खी? कार्यक्रम से छठी बार केसीआर ने बनाई दूरी

    एएनआई, हैदराबाद। Telangana News: तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव (K Chandrasekar Rao) रविवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के कार्यक्रम में शामिल नहीं होंगे। वे पीएम मोदी की आगमन पर उनका स्वागत भी नहीं करेंगे।

    केसीआर की जगह मंत्री करेंगे पीएम मोदी का स्वागत

    न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, तेलंगाना के मंत्री तलसानी श्रीनिवास यादव (Talasani Srinivas Yadav) ने बताया कि पीएम मोदी (PM Modi) के आगमन पर सीएम केसीआर की जगह वे उनका स्वागत करेंगे। इसके साथ ही, श्रीनिवास प्रधानमंत्री के कार्यक्रमों में भी शामिल होंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    (फाइल फोटो)

    यह भी पढ़ें: Telangana News: सीएम केसीआर कपड़े धोने के पेशे में लगे मुस्लिमों पर मेहरबान, दिया 250 यूनिट मुफ्त बिजली का तोहफा

    छठी बार प्रधानमंत्री के कार्यक्रम से केसीआर ने बनाई दूरी

    बता दें कि यह लगातार छठी बार होगा, जब केसीआर (KCR) पीएम मोदी के कार्यक्रमों में हिस्सा नहीं लेंगे। इससे पहले, अप्रैल में आमंत्रित किए जाने के बावजूद केसीआर प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में शामिल नहीं हुए थे और न ही उनका स्वागत किया था। बाद में, प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में कहा था कि वह केसीआर सरकार के असहयोग से काफी आहत हैं।

    (फाइल फोटो)

    यह भी पढ़ें: Telangana: फोटो जर्नलिस्ट स्वर्गीय भारत भूषण के परिवार को CM KCR का तोहफा, आवंटित किया डबल बेडरूम का घर

    आज तेलंगाना आएंगे पीएम मोदी

    गौरतलब है कि आज पीएम मोदी दोपहर दो बजकर 15 मिनट पर महबूबनगर जिले में पहुंचेंगे। यहां वे सड़क, रेल, पेट्रोलियम व प्राकृतिक गैस और उच्च शिक्षा जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में 13 हजार 500 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। इस दौरान वे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए एक ट्रेन सेवा को हरी झंडी भी दिखाएंगे।