कौन हैं IAS स्मिता सभरवाल? जिनका AI की घिबली फोटो शेयर करने के बाद हुआ ट्रांसफर
सोशल मीडिया पर AI जनरेटेड फोटो शेयर करके विवादों में आईं तेलंगाना कैडर की चर्चित IAS अधिकारी स्मिता सभरवाल एक बार फिर सुर्खियों में हैं। तेलंगाना सरकार ने उनका तबादला कर दिया है। युवा उन्नति पर्यटन और संस्कृति (YATC) की मुख्य सचिव रहीं स्मिता को तेलंगाना के वित्त आयोग में सदस्य सचिव नियुक्त कर दिया गया है। स्मिता के अलावा 20 अन्य अधिकारियों का भी ट्रांसफर हुआ है।

डिजिटल डेस्क, हैदराबाद। तेलंगाना कैडर की आईएएस अधिकारी स्मिता सभरवाल का तबादला कर दिया गया है। स्मिता कुछ दिनों पहले ही एआई की तस्वीर शेयर करके विवादों में आईं थीं। इस घटना को अभी 1 महीने भी नहीं बीते कि तेलंगाना सरकार ने 20 अधिकारियों का तबादला कर दिया और इस लिस्ट में स्मिता सभरवाल का नाम भी शामिल है।
तेलंगाना पुलिस ने जारी किया था नोटिस
हाल ही में स्मिता को एआई तस्वीर शेयर करने के लिए तेलंगाना पुलिस ने नोटिस जारी किया था। इस दौरान स्मिता का कहना था कि उन्हें विशेष रूप से निशाना बनाया जा रहा है। स्मिता की इस पोस्ट को 2,000 से ज्यादा लोगों ने दोबारा शेयर किया था। ऐसे में स्मिता ने सवाल उठाए थे कि क्या रीशेयर करने वाले 2,000 लोगों के खिलाफ भी पुलिस यही कदम उठाएगी?
यह भी पढ़ें- OTT, सोशल मीडिया पर अश्लील कंटेंट प्रतिबंध की मांग, इस मामले पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई आज
कहां हुआ तबादला?
बता दें कि स्मिता सभरवाल वर्तमान में युवा उन्नति, पर्यटन और संस्कृति (YAT&C) की मुख्य सचिव हैं। साथ ही वो पुरातत्व निदेशक भी हैं। हालांकि, अब उन्हें तेलंगाना के वित्त आयोग में सदस्य सचिव नियुक्त कर दिया गया है। 2024 में स्मिता इसी पद से YAT&C की मुख्य सचिव बनीं थीं और अब उन्हें फिर से उनके पुराने पद पर स्थानांतरित कर दिया गया है।
Work update!
Took charge today as Secretary for Youth Advancement, Tourism & Culture, Govt of Telangana.
Look forward to doing my best. pic.twitter.com/EoxDVddamL
— Smita Sabharwal (@SmitaSabharwal) November 27, 2024
सीएम की सचिव रह चुकी हैं स्मिता
पिछली बीआरएस सरकार में आईएएस स्मिता सभरवाल मुख्यमंत्री की सचिव थीं। हालांकि राज्य में कांग्रेस की सरकार आने के बाद उन्हें मुख्यमंत्री कार्यालय से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया और उन्हें वित्त आयोग का सदस्य सचिव नियुक्त किया गया था।
कौन हैं IAS स्मिता सभरवाल?
19 जून 1977 को पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग में जन्मीं स्मिता सभरवाल साल 2000 में चौथी रैंक लगाकर UPSC टॉपर बनीं थीं। IAS की ट्रेनिंग के बाद उन्हें तेलंगाना कैडर मिला। स्मिता को तेलंगाना की वरिष्ठ अधिकारियों में गिना जाता है।
फोटो शेयर करने पर हुआ विवाद
31 मार्च 2025 को स्मिता ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर AI की घिबली फोटो साझा की थी। इस तस्वीर में 1 मोर और 2 हिरण खड़े हैं, जिनकी तरफ बुलडोजर तेजी से आगे बढ़ रहा है। स्मिता ने यह तस्वीर हैदराबाद विश्वविद्यालय के संदर्भ में पोस्ट की थी। दरअसल हैदराबाद यूनिवर्सिटी के पास कांचा गाचीबोवली में 400 एकड़ जमीन है, जहां आईटी पार्क बनाने पर बात चल रही है।
#Ghibli Story On #Hyderabad Today! #SaveHCU #SaveHCUBioDiversity#SaveHyderabadBioDiversity 🏞️ pic.twitter.com/ozbmxvSZ7D
— Hi Hyderabad (@HiHyderabad) March 31, 2025
सुप्रीम कोर्ट ने लगाई है रोक
सुप्रीम कोर्ट ने इस निर्माण कार्य पर रोक लगा दी है। कई छात्र और पर्यावरणविद भी इस आईटी पार्क का विरोध कर रहे हैं। ऐसे में स्मिता ने इसी से जुड़ी AI जनरेटेड फोटो साझा कि तो तेलंगाना पुलिस ने उनपर गलत जानकारी फैलाने का आरोप लगते हुए नोटिस जारी कर दिया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।