Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दुबई तक पहुंचा तेलंंगाना का त्योहार बाथुकम्मा, रंग बिरंगी रोशनी से नहाया बुर्ज खलीफा

    By Monika MinalEdited By:
    Updated: Sun, 24 Oct 2021 04:33 AM (IST)

    तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव की बेटी कविता तेलंगाना जागृति नामक संगठन का नेतृत्व करती हैं और उन्होंने ही राज्य की संस्कृति को वैश्विक स्तर पर लाने के लिए अनोखी पहल की। दुबई में बुर्ज खलीफा को अनोखे रंगों वाली रोशनी से सजाया गया।

    Hero Image
    तेलंगाना के त्योहार के रंग में रंगा दुबई का बुर्ज खलीफा

    हैदराबाद, एएनआइ। तेलंगाना (Telangana)  के परंपरागत त्योहार बाथुकम्मा (Bathukamma, फूल उत्सव) वैश्विक स्तर पर छा गया। दरअसल, शनिवार को दुबई स्थित दुनिया की सबसे ऊंची बिल्डिंग बुर्ज खलीफा (Burj Khalifa) तरह-तरह के रंगों वाली रोशनी से जगमगा उठी। यह प्रयास निजामाबाद के MLC कल्वाकुंतला कविता (Kalvakuntla Kavitha) ने किया। तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव की बेटी कविता तेलंगाना जागृति नामक संगठन का नेतृत्व करती हैं और उन्होंने ही राज्य की संस्कृति को वैश्विक स्तर पर लाने के लिए यह कदम उठाया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तेलंगाना में सांस्कृतिक जागरूकता फैलाने के लिए यह संगठन काम करता है। कविता ने इस सबकी झलक को अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है। इस साल का बाथुकम्मा अनोखा है। संगठन ने एक गीत भी रिलीज किया है जिसे किसी और ने नहीं बल्कि संगीतकार ए. आर. रहमान ने तैयार किया है। 

    कविता के कार्यालय की तरफ से जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार, गीत को तेलंगाना के जिलों में फिल्माया गया है और कविता के संगठन ‘तेलंगाना जागृति’ ने इसका निर्माण किया है। तेलंगाना में सांस्कृतिक जागरूकता फैलाने के लिए यह संगठन काम करता है। इस गीत को मित्तापल्ली सुरेंदर ने लिखा है और उतरा उन्नीकृष्णन ने इसे स्वर दिया है, जबकि नृत्य निर्देशन राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता बृंदा का है।

    तेलंगाना जागृति की ओर से बाथुकम्मा डाक्यूमेंट्री को बड़े स्क्रीन पर दिखाने का पर्याप्त इंतजाम कर लिया गया। इस स्क्रीनिंग में भारत का नक्शा, तेलंगाना का नक्शा मुख्यमंत्री केसीआर, बाथुकम्मा फूल व बैकग्राउंड में ए आर रहमान के सुरों से सजा गीत चलाया गया। जय हिंद, जय तेलंगाना और जय केसीआर के नारे लगाए गए।