Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    देश के पहले 'आयरनमैन' सांसद बने तेजस्वी सूर्या, साढ़े 8 घंटे में 113km दूरी नापी; पीएम मोदी ने भी की तारीफ

    Updated: Tue, 29 Oct 2024 10:13 PM (IST)

    भाजपा सांसद तेजस्वी सूर्या ने आयरनमैन 70.3 ट्रायथलान चैलेंज पूरा कर इतिहास रचा है। वह यह उपलब्धि हासिल करने वाले देश के पहले सांसद बन गए हैं। गोवा में आयोजित 70.3 ट्रायथलान चैलेंज में 1.9 किमी की तैराकी 90 किमी साइकिलिंग और 21.1 किमी की दौड़ शामिल है। तेजस्वी ने ये तीनों सेगमेंट 8 घंटे 27 मिनट और 32 सेकेंड में पूरे किए। जिसकी कुल दूरी 113 किमी है।

    Hero Image
    देश के पहले 'आयरनमैन' सांसद बने तेजस्वी सूर्या

    पणजी, एएनआई : भाजपा सांसद तेजस्वी सूर्या ने आयरनमैन 70.3 ट्रायथलान चैलेंज पूरा कर इतिहास रचा है। वह यह उपलब्धि हासिल करने वाले देश के पहले सांसद बन गए हैं। गोवा में आयोजित 70.3 ट्रायथलान चैलेंज में 1.9 किमी की तैराकी, 90 किमी साइकिलिंग और 21.1 किमी की दौड़ शामिल है। तेजस्वी ने ये तीनों सेगमेंट 8 घंटे, 27 मिनट और 32 सेकेंड में पूरे किए। जिसकी कुल दूरी 113 किमी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस चैलेंज में दुनियाभर से 1200 प्रतिभागियों ने भाग लिया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस उपलब्धि के लिए सूर्या को बधाई दी है। प्रधानमंत्री ने एक्स पर पोस्ट किया, सराहनीय उपलब्धि! मुझे यकीन है कि यह कई युवाओं को फिटनेस संबंधित गतिविधियों के लिए प्रेरित करेगा।सूर्या ने 1.9 किमी की तैराकी 57:24 मिनट में पूरी की। 4:06:41 घंटे में 90 किमी साइकिल चलाया। उन्होंने हाफ मैराथन 2:56:30 घंटे में पूरी की।

    'मैंने अपनी फिटनेस में सुधार करने के लिए ट्रेनिंग की'

    इससे पहले, 2022 में सूर्या रिले टीम का हिस्सा रहते हुए 90 किमी साइकिलिंग सेगमेंट पूरा कर चुके हैं। सूर्या ने एक्स पर पोस्ट किया, पिछले चार महीनों में, मैंने अपनी फिटनेस में सुधार करने के लिए ट्रेनिंग की है। यह बताते हुए खुशी हो रही है कि मैंने यह चुनौती पूरी कर ली है!

    सूर्या ने चैलेंज पूरा करने के लिए प्रेरणा का श्रेय फिट इंडिया मूवमेंट को दिया। उन्होंने युवाओं से फिटनेस गतिविधि और स्वस्थ जीवन शैली अपनाने का आग्रह किया। फिट इंडिया मूवमेंट को पीएम मोदी ने फिटनेस को दैनिक जीवन का अभिन्न अंग बनाने के उद्देश्य से शुरू किया था