Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुंबई-दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस को मिले तेजस स्मार्ट कोच, स्मार्ट सुविधाओं के साथ लैस है कोच

    By Arun Kumar SinghEdited By:
    Updated: Mon, 19 Jul 2021 09:55 PM (IST)

    रेल मंत्रालय के प्रवक्ता डीजे नारायण ने कहा कि भारतीय रेलवे में उन्नत आरामदेह रेल यात्रा अनुभव के एक नए युग का आरंभ किया जा रहा है। पश्चिम रेलवे में न ...और पढ़ें

    Hero Image
    अपग्रेड तेजस स्मार्ट कोच के साथ राजधानी एक्सप्रेस ट्रेनों का संचालन

     नई दिल्ली, आइएएनएस। यात्रियों की सुविधाओं को और बेहतर बनाने के प्रयास के तहत रेलवे ने कहा है कि वह अपग्रेड तेजस स्मार्ट कोच के साथ राजधानी एक्सप्रेस ट्रेनों का संचालन करेगा। रेल मंत्रालय के प्रवक्ता डीजे नारायण ने कहा कि भारतीय रेलवे में उन्नत आरामदेह रेल यात्रा अनुभव के एक नए युग का आरंभ किया जा रहा है। पश्चिम रेलवे में नए अपग्रेड तेजस स्लीपर कोच रैक का इस्तेमाल शुरू किया गया है। उन्होंने कहा कि उन्नत स्मार्ट सुविधाओं के साथ सुनहरे रंग के इन चमकीले डिब्बों को प्रतिष्ठित मुंबई राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन को चलाने के लिए पेश किया जा रहा है ताकि यात्रा का सर्वोत्तम अनुभव मिल सके। मुंबई राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन में इनका इस्तेमाल शुरू किया गया है। उन्होंने कहा कि सोमवार को नए रैक का पहला संचालन किया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दो तेजस प्रकार के स्‍लीपर कोच रेक बनाए गए

    नारायण ने कहा कि पश्चिम रेलवे की सबसे प्रतिष्ठित और प्रीमियम ट्रेनों में से एक मुंबई-नई दिल्ली राजधानी स्पेशल एक्सप्रेस के मौजूदा रेक को नए तेजस प्रकार के स्लीपर डिब्बों से बदल दिया गया है। इस तरह के दो तेजस प्रकार के स्लीपर कोच रेक बनाए गए हैं। राजधानी एक्सप्रेस के रूप में चलाने के लिए तैयार है।

    उन्होंने कहा कि इन दो रेक में से एक रेक में विशेष तेजस स्मार्ट स्लीपर कोच शामिल हैं।