मुंबई-दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस को मिले तेजस स्मार्ट कोच, स्मार्ट सुविधाओं के साथ लैस है कोच
रेल मंत्रालय के प्रवक्ता डीजे नारायण ने कहा कि भारतीय रेलवे में उन्नत आरामदेह रेल यात्रा अनुभव के एक नए युग का आरंभ किया जा रहा है। पश्चिम रेलवे में न ...और पढ़ें

नई दिल्ली, आइएएनएस। यात्रियों की सुविधाओं को और बेहतर बनाने के प्रयास के तहत रेलवे ने कहा है कि वह अपग्रेड तेजस स्मार्ट कोच के साथ राजधानी एक्सप्रेस ट्रेनों का संचालन करेगा। रेल मंत्रालय के प्रवक्ता डीजे नारायण ने कहा कि भारतीय रेलवे में उन्नत आरामदेह रेल यात्रा अनुभव के एक नए युग का आरंभ किया जा रहा है। पश्चिम रेलवे में नए अपग्रेड तेजस स्लीपर कोच रैक का इस्तेमाल शुरू किया गया है। उन्होंने कहा कि उन्नत स्मार्ट सुविधाओं के साथ सुनहरे रंग के इन चमकीले डिब्बों को प्रतिष्ठित मुंबई राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन को चलाने के लिए पेश किया जा रहा है ताकि यात्रा का सर्वोत्तम अनुभव मिल सके। मुंबई राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन में इनका इस्तेमाल शुरू किया गया है। उन्होंने कहा कि सोमवार को नए रैक का पहला संचालन किया गया।
बेहतर आराम के साथ ट्रेन यात्रा के शानदार अनुभव के एक नये युग का शुभारम्भ:- पश्चिम रेलवे द्वारा मुंबई राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन को आधुनिक सुविधाओं वाले चमकीले सुनहरे रंग के स्मार्ट कोचस लगा कर अपग्रेड किया गया है, जो यात्रियों को आरामदायक यात्रा अनुभव प्रदान करेंगे। pic.twitter.com/brxW5Hm3O9
— Ministry of Railways (@RailMinIndia) July 19, 2021
दो तेजस प्रकार के स्लीपर कोच रेक बनाए गए
नारायण ने कहा कि पश्चिम रेलवे की सबसे प्रतिष्ठित और प्रीमियम ट्रेनों में से एक मुंबई-नई दिल्ली राजधानी स्पेशल एक्सप्रेस के मौजूदा रेक को नए तेजस प्रकार के स्लीपर डिब्बों से बदल दिया गया है। इस तरह के दो तेजस प्रकार के स्लीपर कोच रेक बनाए गए हैं। राजधानी एक्सप्रेस के रूप में चलाने के लिए तैयार है।
उन्होंने कहा कि इन दो रेक में से एक रेक में विशेष तेजस स्मार्ट स्लीपर कोच शामिल हैं।
Revolutionizing Travel Experience !!
Western Railway introduces upgraded Tejas sleeper coach rakes in Rajdhani Exp. (02951/52) from today
With enhanced features like sliding doors,digital boards,CCTVs,they are set to give you a best in class experience.https://t.co/UrZsfu18mN pic.twitter.com/nwsKDX6Izx
— Ministry of Railways (@RailMinIndia) July 19, 2021

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।