Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तेजस ने भारतीय वायुसेना में पूरे किए सात साल, कई हथियारों के साथ हमला करने में है माहिर

    By AgencyEdited By: Achyut Kumar
    Updated: Sat, 01 Jul 2023 12:59 AM (IST)

    तेजस ने भारतीय वायुसेना में सेवा के सात साल पूरे कर लिए हैं। रक्षा मंत्रालय ने कहा कि अगले साल फरवरी से तेजस एमके-1ए की आपूर्ति मिलने की उम्मीद है। तेजस और इसके भविष्य के संस्करण वायुसेना के लड़ाकू बेड़े के मुख्य आधार बनेंगे। तेजस कई हथियारों के साथ लंबी दूरी तक दुश्मन के ठिकानों को तबाह करने में सक्षम है।

    Hero Image
    तेजस ने भारतीय वायुसेना में पूरे किए सात साल

    नई दिल्ली, पीटीआई। हल्के लड़ाकू विमान (LCA) तेजस भारतीय वायुसेना में अपनी सेवा के सात साल शनिवार को पूरा कर लेगा। वायुसेना ने एक जुलाई, 2016 को पहली तेजस यूनिट का निर्माण करके विमान को सेवा में शामिल किया, जिसका नाम 'फ्लाइंग ड्रैगर्स' है। मई 2020 में नंबर 18 स्क्वाड्रन तेजस को संचालित करने वाली दूसरी इकाई बन गई। सात वर्षों में तेजस ने भारत को अलग पहचान दिलाई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लड़ाकू बेड़े के मुख्य आधार बनेंगे तेजस के भविष्य के संस्करण

    रक्षा मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा कि एलसीए तेजस और इसके भविष्य के संस्करण वायुसेना के लड़ाकू बेड़े के मुख्य आधार बनेंगे। वायु सेना को अगले साल फरवरी से तेजस एमके-1ए की आपूर्ति मिलने की उम्मीद है। स्वदेश में बना तेजस का नया संस्करण कई हथियारों के साथ लंबी दूरी तक दुश्मन के ठिकानों को तबाह करने में सक्षम होगा।

    HAL को मिला 48 हजार करोड़ रुपये का आर्डर

    फरवरी 2021 में मंत्रालय ने वायुसेना के लिए 83 तेजस एमके-1ए विमान की खरीद के लिए हिंदुस्तान एयरोनाटिक्स लिमिटेड (HAL) को 48,000 करोड़ रुपये का आर्डर देकर इस हल्के लड़ाकू विमान पर भरोसा जताया। यह विमान इलेक्ट्रानिक रडार, दृश्य सीमा से परे (BVR) मिसाइल, इलेक्ट्रानिक वारफेयर (EW) सूट और हवा से हवा में ईंधन भरने (AAR) की महत्वपूर्ण परिचालन क्षमताओं से लैस है।

    कई हथियारों के साथ हमला करने में सक्षम है तेजस

    तेजस कई हथियारों के साथ हमला करने में सक्षम है। इनमें से कई हथियार स्वदेशी होंगे। इसमें 50 प्रतिशत स्वदेशी सामग्री का उपयोग किया जाएगा, जिसे 60 प्रतिशत तक बढ़ाया जाएगा। तेजस को वायु रक्षा, समुद्री टोही और हमले की भूमिका निभाने के लिए डिजाइन किया गया है। यह एकल इंजन वाला बहुउद्देश्यीय लड़ाकू विमान है।

    अमेरिका समेत कई देश तेजस को खरीदने में दिखा रहे दिलचस्पी

    • मिस्त्र, अर्जेंटीना, अमेरिका, आस्ट्रेलिया, इंडोनेशिया, मलेशिया और फिलीपींस जैसे देशों ने तेजस विमान खरीदने में गहरी दिलचस्पी दिखाई है।
    • वायुसेना ने 2021 में दुबई एयर शो, पिछले साल सिंगापुर एयर शो और 2017 से 2023 तक एयरो इंडिया शो सहित विभिन्न अंतरराष्ट्रीय आयोजनों में इस विमान प्रदर्शित करके भारत की स्वदेशी एयरोस्पेस क्षमताओं का प्रदर्शन किया है।

    2003 में LCA को मिला 'तेजस' नाम

    लाइट कांबैट एयरक्राफ्ट (एलसीए) कार्यक्रम भारत के पुराने मिग-21 लड़ाकू विमानों को बदलने के लिए शुरू हुआ था। 2003 में एलसीए को आधिकारिक तौर पर 'तेजस' नाम दिया गया था।