Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बांग्लादेश पहुंची भारतीय डॉक्टरों की टीम, ढाका विमान दुर्घटना में घायलों का करेगी उपचार

    By Agency Edited By: Jeet Kumar
    Updated: Wed, 23 Jul 2025 11:23 PM (IST)

    ढाका के एक स्कूल में में हुए विमान हादसे में घायल लोगों की मदद के लिए भारत आगे आया है। वहीं भारतीय विशेषज्ञ डॉक्टरों नर्सों की टीम ढाका विमान दुर्घटना में घायलों के उपचार के लिए पहुंच चुकी है। इसकी जानकारी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने एक्स पर पोस्ट करके दी।टीम कल सुबह से इन रोगियों का इलाज करने वाले एक निर्दिष्ट अस्पताल में अपना काम शुरू करगी।

    Hero Image
    ढाका विमान दुर्घटना में घायलों के उपचार के लिए बांग्लादेश पहुंची भारतीय डॉक्टरों की टीम (फोटो-रॉयटर)

     एएनआई, नई दिल्ली। ढाका के एक स्कूल में में हुए विमान हादसे में घायल लोगों की मदद के लिए भारत आगे आया है। वहीं, भारतीय विशेषज्ञ डॉक्टरों, नर्सों की टीम ढाका विमान दुर्घटना में घायलों के उपचार के लिए पहुंच चुकी है। इसकी जानकारी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने एक्स पर पोस्ट करके दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बांग्लादेश पहुंची भारतीय डॉक्टरों की टीम

    उन्होंने बताया कि आज शाम (23 जुलाई), भारत के दो शीर्ष जलने की चोटों के उपचार वाले अस्पतालों - नई दिल्ली स्थित राम मनोहर लोहिया अस्पताल और सफदरजंग अस्पताल - से दो भारतीय विशेषज्ञों और एक नर्सिंग सहायक की एक टीम 21 जुलाई को ढाका में हुए विमान दुर्घटना के पीड़ितों के इलाज में मदद के लिए ढाका पहुंची।

    आगे लिखा कि डॉक्टर और नर्स कल सुबह से इन रोगियों का इलाज करने वाले एक निर्दिष्ट अस्पताल में अपना काम शुरू करेंगे। उनकी यह यात्रा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा इस त्रासदी के मद्देनजर बांग्लादेश को हर संभव सहायता और समर्थन देने के आश्वासन के बाद हो रही है।

    उन्होंने यह भी बताया कि जरूरी मेडिकल उपकरण भी भेजे गए हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस विमान दुर्घटना में हुई जानमाल की हानि पर शोक व्यक्त किया था और सहायता और समर्थन का आश्वासन दिया था।

    सैन्य विमान दुर्घटनाग्रस्त में 31 लोगों की मौत

    गौरतलब है कि सोमवार को राजधानी ढाका के उत्तरा इलाके में माइलस्टोन स्कूल और कालेज में एक सैन्य विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने से 25 बच्चों सहित कम से कम 31 लोगों की मौत हो गई।