Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Teachers Day 2022: पीएम मोदी पांच सितंबर को राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता शिक्षकों से करेंगे बातचीत

    By Achyut KumarEdited By:
    Updated: Sun, 04 Sep 2022 03:45 PM (IST)

    Teachers Day 2022 हर साल पांच सितंबर को शिक्षक दिवस मनाया जाता है। इस मौके पर पीएम मोदी राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता शिक्षकों से बातचीत करेंगे। इस वर्ष राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए देश भर से 45 शिक्षकों का चयन किया गया है।

    Hero Image
    Teachers Day पर शिक्षकों से बातचीत करेंगे पीएम मोदी (फोटो- एएनआइ)

    नई दिल्ली, एजेंसी। Teachers Day 2022: शिक्षक दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को शाम 4:30 बजे 7 लोक कल्याण मार्ग पर 'नेशनल अवार्ड्स टू टीचर 2022' के विजेताओं के साथ बातचीत करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) के अनुसार, शिक्षकों को राष्ट्रीय पुरस्कार का उद्देश्य देश के कुछ बेहतरीन शिक्षकों के अद्वितीय योगदान का जश्न मनाना और उनका सम्मान करना है, जिन्होंने अपनी प्रतिबद्धता और कड़ी मेहनत से न केवल स्कूली शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार किया है, बल्कि लेकिन अपने छात्रों के जीवन को भी समृद्ध किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शिक्षकों को राष्ट्रीय पुरस्कार प्राथमिक और माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत मेधावी शिक्षकों को सार्वजनिक मान्यता प्रदान करता है। इस वर्ष पुरस्कार के लिए देश भर से 45 शिक्षकों का चयन एक कठोर और पारदर्शी आनलाइन तीन चरणों की प्रक्रिया के माध्यम से किया गया है।

    राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु शिक्षकों को देंगी राष्ट्रीय पुरस्कार

    • राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु 5 सितंबर को शिक्षक दिवस के अवसर पर चयनित पुरस्कार विजेताओं को 'नेशनल अवार्ड्स टू टीचर 2022' प्रदान करेंगी।
    • चयनित शिक्षक हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, महाराष्ट्र और तेलंगाना सहित अन्य क्षेत्रों से हैं। 
    • यह कार्यक्रम नई दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित किया जाएगा और शिक्षा मंत्रालय के दूरदर्शन और स्वयं प्रभा चैनलों पर इसका सीधा प्रसारण किया जाएगा।
    • शिक्षा मंत्रालय कठोर पारदर्शी और आनलाइन तीन चरणों वाली चयन प्रक्रिया के माध्यम से चुने गए देश के सर्वश्रेष्ठ शिक्षकों को पुरस्कार प्रदान करने के लिए हर साल 5 सितंबर को विज्ञान भवन में एक समारोह का आयोजन करता रहा है।

    शिक्षकों को राष्ट्रीय पुरस्कार देने का क्या है उद्देश्य?

    शिक्षकों को राष्ट्रीय पुरस्कार देने का उद्देश्य देश में शिक्षकों के अद्वितीय योगदान का जश्न मनाना और उन शिक्षकों को सम्मानित करना है जिन्होंने अपनी प्रतिबद्धता और उद्योग के माध्यम से न केवल स्कूली शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार किया है बल्कि अपने छात्रों के जीवन को भी समृद्ध किया है।

    शिक्षक दिवस क्यों मनाया जाता है?

    शिक्षक दिवस देश भर में पूर्व राष्ट्रपति डा एस राधाकृष्णन, एक दार्शनिक-लेखक और भारत के दूसरे राष्ट्रपति की याद में मनाया जाता है, जिनका जन्म 5 सितंबर, 1888 को हुआ था। शिक्षा के क्षेत्र में उनका योगदान अनुकरणीय है। शिक्षक दिवस मनाने की परंपरा 1962 में देश भर के पूर्व राष्ट्रपति और सभी शिक्षकों को सम्मानित करने के लिए शुरू हुई थी।