Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कर्नाटक में हिजाब पहनकर परीक्षा कराने पहुंची शिक्षिका निलंबित, 10वीं बोर्ड की पहले दिन की परीक्षा बिना किसी बड़े हंगामे के संपन्न

    By Krishna Bihari SinghEdited By:
    Updated: Mon, 28 Mar 2022 10:23 PM (IST)

    कर्नाटक में जारी हिजाब विवाद के बीच सोमवार से 10वीं बोर्ड की परीक्षा कराने पहुंची एक शिक्षिका को हिजाब उतारने से इनकार करने पर निलंबित कर दिया गया। यही नहीं कुछ छात्राओं ने परीक्षा छोड़ दी। पढ़ें यह रिपोर्ट....

    Hero Image
    कर्नाटक में परीक्षा कराने पहुंची एक शिक्षिका को हिजाब उतारने से इन्कार करने पर निलंबित कर दिया गया। (File Photo)

    बेंगलुरु, पीटीआइ। हिजाब विवाद के बीच कर्नाटक में सोमवार से 10वीं बोर्ड की परीक्षाएं शुरू हुईं। परीक्षा कराने पहुंची एक शिक्षिका को हिजाब उतारने से इनकार करने पर निलंबित कर दिया गया है। हिजाब पहनकर परीक्षा केंद्र में बैठने से मना करने पर कुछ छात्राओं ने परीक्षा छोड़ दी। इन छिटपुट घटनाओं को छोड़कर पहले दिन की बोर्ड परीक्षा बिना किसी बड़े विवाद के संपन्न हुई। कुल परीथार्थियों की संख्या आठ लाख से ज्यादा है। सोमवार से शुरू हुई बोर्ड परीक्षाएं 11 अप्रैल को खत्म होंगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सूत्रों ने बताया कि नूर फातिमा नामक शिक्षिका बेंगलुरु के केएसटीवी हाई स्कूल में हिजाब पहनकर परीक्षा कराने पहुंची थीं। फातिमा की ड्यूटी कक्ष निरीक्षक की लगी थी। फातिमा को हिजाब उतारने से मना करने पर परीक्षा केंद्र से वापस भेज दिया गया। बाद में शिक्षा विभाग ने उन्हें निलंबित कर दिया। इसी तरह बगलकोट जिले के इलकल कस्बे में कुछ मुस्लिम छात्राओं ने हिजाब पहनने से रोकने पर परीक्षा देने से इनकार कर दिया।

    हुबली जिले में एक छात्रा बिना ड्रेस और हिजाब व बुरका पहनकर परीक्षा देने पहुंची थी। ड्रेस नहीं होने से उसे वापस जाने को कहा गया, लेकिन बाद में हिजाब व बुरका उतारने पर उसे परीक्षा में बैठने दिया गया। हालांकि, ज्यादातर मुस्लिम छात्राओं ने हिजाब की जगह परीक्षा को तरजीह दी। इन छात्राओं का कहना था कि परीक्षा केंद्र में हिजाब पहनकर बैठने से ज्यादा उनके लिए परीक्षा देना जरूरी है।

    कर्नाटक सरकार ने परीक्षार्थियों के लिए स्कूल ड्रेस को अनिवार्य बनाया है। राज्य के गृह मंत्री अरागा ज्ञानेंद्र ने साफ कहा है कि नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। हर किसी को हाई कोर्ट के फैसले को मानना होगा। हिजाब पहनकर परीक्षा देने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

    प्राथमिक व माध्यमिक शिक्षा मंत्री बीसी नागेश ने भी यही बात कही है। उन्होंने यह भी भरोसा जताया है कि छात्र नियमों का पालन करेंगे और किसी विवाद में पड़े बिना परीक्षा पर ध्यान देंगे। कोरोना महामारी के चलते दो साल बाद परीक्षाएं कराई जा रही हैं। इसको लेकर परीक्षार्थियों में भी उत्साह देखने को मिला।