Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बंगाल में शिक्षक के साथ की गई बेरहमी, सार्वजनिक जगह पर शराब पीने से रोकने पर की पिटाई; महिला समेत दो गिरफ्तार

    पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले में एक शिक्षक को शराब पीने का विरोध करने पर पीटा गया। पुलिस ने इस मामले में एक महिला समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पीड़ित शिक्षक निरुपम पाल काली पूजा से लौट रहे थे जब उन्होंने कुछ लोगों को शराब पीते देखा और उन्हें रोकने की कोशिश की जिसके बाद उन पर हमला किया गया।

    By Digital Desk Edited By: Prince Gourh Updated: Sun, 24 Aug 2025 06:31 PM (IST)
    Hero Image
    शराब पीने का विरोध करने पर शिक्षक की पिटाई (फाइल फोटो)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले के बेलघरिया में एक शिक्षक की पिटाई की घटना में एक महिला समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। शनिवार तड़के सार्वजनिक रूप से शराब पीने का विरोध करने पर कुछ युवकों के समूह ने कथित रूप से शिक्षक को पीट दिया था। पुलिस ने यह जानकारी दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कमरहाटी नगरपालिका वार्ड संख्या 31 के अंतर्गत नंदनगर इलाके में यह घटना हुई। पीडि़त शिक्षक का नाम निरुपम पाल है, जो सुबह करीब छह बजे काली पूजा में शामिल होकर घर लौट रहे थे, तभी उन्होंने सडक़ किनारे चार युवकों और एक महिला को शराब पीते देखा।

    हमलावरों ने बेरहमी से पीटा

    शिकायत के मुताबिक, जब पाल ने उन लोगों को ऐसा नहीं करने को कहा तो उन्होंने कथित तौर पर उन (शिक्षक) पर हमला कर दिया। पाल के चेहरे, आंख और छाती पर चोट पहुंची है। पाल ने आरोप लगाया कि हमलावरों ने उन्हें बेरहमी से पीटा।

    आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की अपील

    सीसीटीवी फुटेज में कथित तौर पर कई युवक शिक्षक पर बार-बार हमला करते और लात-घूंसा चलाते दिखाई दे रहे हैं, जबकि शिक्षक खुद को बचाने की कोशिश कर रहा है। पाल ने पुलिस से आरोपितों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की अपील की है, क्योंकि उन्हें डर है कि वे उन्हें फिर से निशाना बना सकते हैं।