गुजरात में छात्र का यौन शौषण करने पर शिक्षक गिरफ्तार, कंप्यूटर लैब में करता था अश्लील हरकतें
शिक्षक दिवस के एक दिन पहले गुजरात के एक प्राइवेट स्कूल के शिक्षक को छात्र के यौन शोषण के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है। गुजरात के अमरेली जिले के बाबरा में 39 वर्षीय शिक्षक शैलेष खुंट कक्षा सात में पढ़ने वाले 11 वर्षीय छात्र को कंप्यूटर लैब पुराने शौचालय में ले जाकर उसके साथ अश्लील हरकत करता था।

राज्य ब्यूरो, अहमदाबाद। शिक्षक दिवस के एक दिन पहले गुजरात के एक प्राइवेट स्कूल के शिक्षक को छात्र के यौन शोषण के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है। छात्र स्कूल जाने से पहले रोने लगा और स्कूल जाने से मना करने लगा तो माता - पिता ने इसका कारण पुछा तब आरोपी शिक्षक की पोल खुली।
गुजरात के अमरेली जिले के बाबरा में 39 वर्षीय शिक्षक शैलेष खुंट कक्षा सात में पढ़ने वाले 11 वर्षीय छात्र को कंप्यूटर लैब, पुराने शौचालय में ले जाकर उसके साथ अश्लील हरकत करता था।
आरोपित शिक्षक छात्र को यह बात किसी को नहीं बताने की धमकी देता तथा अन्य छात्रों से उसे होमवर्क दिलाने का भी लालच देता था।
पुलिस ने पीड़ित के पिता की शिकायत पर शिक्षक को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, कोर्ट ने उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया। आरोपित शिक्षक पर पाक्सो एक्ट व यौन उत्पीड़न की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।