'पाकिस्तान को ऐसा सबक दो, कभी दूसरा पहलगाम न हो'; 'ऑपरेशन सिंदूर' पर ओवैसी का रिएक्शन
भारतीय सेना ने पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकानों पर एयरस्ट्राइक की। असदुद्दीन ओवैसी ने पाकिस्तान में भारत के ऑपरेशन सिंदूर की सराहना की है। असदुद्दीन ओवैसी ...और पढ़ें

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पहलगाम हमले के जवाब में भारतीय सेना ने पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकानों पर एयरस्ट्राइक की। भारत की ओर से की गई इस जवाबी कार्रवाई को 'ऑपरेशन सिंदूर' नाम दिया गया है। इसके मद्देनजर अब ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी का बयान सामने आया है।
असदुद्दीन ओवैसी ने भारत के इस कदम की सराहना की है। असदुद्दीन ओवैसी ने एक पोस्ट में लिखा,
मैं हमारी रक्षा सेनाओं द्वारा पाकिस्तान में आतंकवादी ठिकानों पर किए गए लक्षित हमलों का स्वागत करता हूं। पाकिस्तानी डीप स्टेट को ऐसी सख्त सीख दी जानी चाहिए कि फिर कभी दूसरा पहलगाम न हो। पाकिस्तान के आतंक ढांचे को पूरी तरह नष्ट कर देना चाहिए। जय हिन्द!
.jpg)
कई नेताओं ने दी प्रतिक्रिया
वहीं भारत की इस कार्रवाई के बाद से देश-विदेश से कई नेताओं की प्रतिक्रिया सामने आई है। बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने भी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, जय हिंद, भारत माता की जय। न आतंक रहे न अलगाववाद। हमें अपने वीर जवानों और भारतीय सेना पर गर्व है।
धर्म पूछकर मारा था, अब कर्म भुगतो: प्रियंका चतुर्वेदी
शिवसेना (यूबीटी) नेता प्रियंका चतुर्वेदी ने भी भारतीय सेना की कार्रवाई की सराहना की। उन्होंने कहा कि आतंकियों ने पहलगाम में धर्म पूछकर मारा था। अब कर्म भुगतो। चतुर्वेदी एक्स पोस्ट में आगे लिखा, हर माथे का सिंदूर मिटने ना देंगे, मिटाया तो उसका जवाब देकर रहेंगे। जय जवान! जय हिंदुस्तान! जय हिंद!
एक यूजर ने लिखा, सिंदूर मिटाने वालों पर ऑपरेशन सिंदूर से बदला, भारतीय जवानों ने एक बार फिर दिया अपने शौर्य का परिचय...पहलगाम में हुए आतंकी हमले का बदला हुआ पूरा...।
क्यों जरूरी था ये हमला?
बता दें कि 22 अप्रैल को कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर आतंकी हमला हुआ था, इसके जवाब में ये कार्रवाई की गई है। भारत पहलगाम हमले के बाद से लगातार मीटिंग कर रहा है और आतंक के खिलाफ लड़ने की प्लानिंग बना रहा है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।