Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    TDP विधायक गंता श्रीनिवास राव ने आरआईएनएल की विनिवेश योजनाओं के खिलाफ दिया इस्तीफा

    By Pooja SinghEdited By:
    Updated: Sun, 07 Feb 2021 08:51 AM (IST)

    TDP विधायक गंता श्रीनिवास राव ने आरआईएनएल की विनिवेश योजनाओं के खिलाफ इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने कहा कि वह गैर-राजनीतिक संयुक्त कार्रवाई समिति ( no ...और पढ़ें

    Hero Image
    TDP विधायक गंता श्रीनिवास राव ने आरआईएनएल की विनिवेश योजनाओं के खिलाफ दिया इस्तीफा

    हैदराबाद, एएनआइ। टीडीपी विधायक गंता श्रीनिवास राव (Ganta Srinivasa Rao) ने आरआईएनएल की विनिवेश योजनाओं (disinvestment plans) के खिलाफ  इस्तीफा दे दिया है। इस्तीफे के तुरंत बाद गंता ने कहा  कि वह इसके प्रस्ताव के खिलाफ गैर-राजनीतिक संयुक्त कार्रवाई समिति (non political joint action committee) लांच करेंगे। इसके तहत केंद्र से अपने फैसले को रद्द करने के लिए कहा जाएगा। RINL (राष्ट्रीय इस्पात निगम लिमिटेड) के निजीकरण के केंद्र सरकार के प्रस्ताव के विरोध करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी को प्रधानमंत्री पर इसको निरस्त करने का दवाब बनाना चाहिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राव ने आगे कहा कि कोई भी RINL (राष्ट्रीय इस्पात निगम लिमिटेड) के निजीकरण प्लांट को स्वीकार नहीं कर सकता है। उन्होंने कहा कि मैं विधायक पद से इस्तीफा देता हूं और इस प्रस्ताव के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन किया जाएगा। इस बीच मुख्यमंत्री रेड्डी ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर उनसे RINL की विनिवेश योजनाओं पर पुनर्विचार करने का अनुरोध किया है।