Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'पत्नी को ताना मारना, टीवी देखने नहीं देना क्रूरता नहीं हो सकती', बॉम्बे हाई कोर्ट का बड़ा फैसला

    Updated: Sun, 10 Nov 2024 08:03 PM (IST)

    Bombay high court News महिला के ससुराल वालों की गवाही के आधार पर उच्च न्यायालय ने कहा कि आरोपों को आत्महत्या का तत्काल कारण नहीं माना जा सकता क्योंकि मृतका अपनी जान लेने से लगभग दो महीने पहले अपने ससुराल गई थी। न्यायाधीश ने 20 साल पहले आरोपी को दोषी ठहराते समय ट्रायल कोर्ट की अनुचित टिप्पणियों की भी आलोचना की।

    Hero Image
    बॉम्बे हाई कोर्ट ( File Photo )

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बॉम्बे हाई कोर्ट ने शनिवार को एक हैरान करने वाला फैसला दिया। बॉम्बे हाई कोर्ट ने कहा है कि पत्नी को ताना मारना, उसे अकेले मंदिर नहीं जाने देना या कालीन पर सुलाना आईपीसी की धारा 498ए के तहत 'क्रूरता' नहीं माना जा सकता।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    2004 में ट्रायल कोर्ट ने दोषी ठहराया था

    हिंदुस्तान टाइम्स की खबर के अनुसार, कोर्ट ने आईपीसी की धारा 498ए और 306 (आत्महत्या के लिए उकसाना) के तहत दोषी ठहराए गए एक व्यक्ति और उसके परिवार को बरी कर दिया। कथित तौर पर उनकी हरकतों की वजह से 2002 में एक महिला ने आत्महत्या कर ली थी। बेंच आरोपी की अपील पर मामले की सुनवाई कर रही थी, जिसे अप्रैल 2004 में ट्रायल कोर्ट ने दोषी ठहराया था।

    ये लगाए गए थे आरोप

    हाईकोर्ट के 17 अक्टूबर के आदेश के अनुसार, आरोपी के खिलाफ आरोपों में मृतक महिला को उसके द्वारा पकाए गए खाने के लिए ताना मारना, उसे पड़ोसियों से बातचीत करने या अकेले मंदिर नहीं जाने देना, उसे टीवी नहीं देखने देना, उसे चटाई पर सुलाना शामिल है।

    यह घर के घरेलू मामलों से संबंधित

    आदेश में यह भी उल्लेख किया गया है कि मृतक महिला को अकेले कूड़ा फेंकने की अनुमति नहीं थी और उसे आधी रात को पानी लाने के लिए भी कहा गया था। हाई कोर्ट ने कहा कि क्रूरता के ऐसे आरोपों को संबंधित धारा के तहत गंभीर नहीं माना जा सकता, क्योंकि यह घर के घरेलू मामलों से संबंधित है।

    कानून के तहत अपराध नहीं

    अदालत ने कहा कि इसे कानून के तहत अपराध नहीं माना जा सकता। लाइव लॉ की रिपोर्ट के अनुसार, पीठ ने यह भी तर्क दिया कि क्रूरता, जो मानसिक या शारीरिक हो सकती है, सापेक्ष है और इसका इस्तेमाल स्ट्रेटजैकेट तरीके से नहीं किया जा सकता।

    न्यायमूर्ति अभय एस वाघवासे ने अपने आदेश में लिखा कि केवल चटाई पर सोना भी क्रूरता नहीं माना जाएगा। इसी तरह किस तरह का ताना मारा गया और किस आरोपी ने यह स्पष्ट नहीं किया है। इसी तरह उसे पड़ोसियों के साथ घुलने-मिलने से रोकना भी उत्पीड़न नहीं कहा जा सकता। 

    न्यायाधीश ने गवाहों की गवाही से यह भी नोट किया कि जिस गांव में महिला और उसके ससुराल वाले रहते थे, वहां आधी रात को पानी की आपूर्ति होती थी और सभी घर रात को 1:30 बजे पानी लाते थे।