Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'वह मेरी जिंदगी की सबसे स्वादिष्ट और लजीज चाय थी' PMAY-G के लाभार्थी से मुलाकात को याद कर भावुक हुए पीयूष गोयल

    By AgencyEdited By: Achyut Kumar
    Updated: Mon, 03 Jul 2023 05:15 AM (IST)

    केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल अपने जीवन की सबसे स्वादिष्ट और लजीज चाय की चर्चा करते हुए भावुक हो गए। उन्होंने कहा कि वह चाय उन्हें राजस्थान में एक दिव्यांग व्यक्ति के परिवार में पीने को मिली जो प्रधानमंत्री आवास योजना से बने घर में रहता था जिसमें आठ लड़कियों सहित 11 सदस्यों को रहने के लिए मुश्किल से जगह मिल पाती थी।

    Hero Image
    केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल 'अपनी जिंदगी की सबसे स्वादिष्ट और लजीज चाय' को याद कर भावुक हो गए

    नई दिल्ली, एएनआई। केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल राजस्थान के एक आदिवासी बहुल गांव में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के एक लाभार्थी के दो कमरे के घर में 'अपने जीवन की सबसे स्वादिष्ट चाय' पीने का एक किस्सा सुनाते हुए भावुक हो गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राजस्थान के 19 लाख परिवारों के पास है मुफ्त घर

    एएनआई के साथ एक विशेष साक्षात्कार में, केंद्रीय मंत्री ने काठवाड़ी ग्राम पंचायत क्षेत्र के अपनी हालिया दौरे के बारे में बात की, जो जयपुर से लगभग एक घंटे की दूरी पर है। उन्होंने आगे बताया कि राजस्थान में 19 लाख ग्रामीण परिवारों, जिनकी आबादी लगभग एक करोड़ है, के पास केंद्र की प्रमुख PMAY-G योजना के तहत मुफ्त घर है।

    ... और भावुक हो गए गोयल

    एक परिवार के साथ अपनी मुलाकात को याद करते हुए, जो टिन शेड से अब पक्के घर में रहने लगा है, जिसमें  मुश्किल से आठ लड़कियों और एक दिव्यांग पिता समेत कुल 11 सदस्यों को रहने के लिए जगह मिल पाती थी, केंद्रीय मंत्री गोयल ने कहा,

    मैं गांव में घूम रहा था और एक आदिवासी के घर गया। एक महिला अपने बच्चों के साथ वहां मुझसे मिली और फिर कुछ देर बाद उसका पति भी आ गया। महिला मजदूर है और उसका पति दिव्यांग है। महिला की 8 लड़कियां हैं, जिनमें से सबसे बड़ी ने हाल ही में छात्रवृत्ति निधि से एमएड पूरा किया है, जिसे सरकार ने सीधे उसके बैंक खाते में भेजा है। उसके पास एक नया PMAY घर था जिसके लिए उसे एक पैसा भी नहीं देना पड़ा।

    उन्होंने शौचालय से सुसज्जित दो कमरों के घर में मेरा स्वागत किया और मुझे एक बिस्तर पर बिठाया। अंदर जाने से पहले मैंने अपने जूते उतार दिए। जैसे ही मैं घर में दाखिल हुआ, मैंने एक एलपीजी (खाना पकाने वाला) सिलेंडर देखा, जिसके ऊपर एक बर्तन रखा हुआ था।। वह हमारे लिए चाय बना रही थी। यह मेरे जीवन की अब तक की सबसे स्वादिष्ट और लजीज चाय थी।

    गोयल ने कहा कि यह उस विशेष पंचायत क्षेत्र के 144 परिवारों में से एक था, जिनके पास केंद्र की ग्रामीण आवास योजना के तहत मुफ्त घर बनाए गए थे। 

    पीएम आवास योजना के तहत बन रहे चार करोड़ घर

    केंद्रीय  मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार देश के दूरदराज के इलाकों में लोगों की बुनियादी जरूरतों का ध्यान रख रही है। उन्होंने बताया कि प्रधान मंत्री आवास योजना के तहत देश भर में लगभग चार करोड़ घर बनाए जा रहे हैं।