Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ड्रग रैकेट मामले में तेलुगु अभिनेता तानिश अलादी से पूछताछ

    By T empEdited By:
    Updated: Mon, 31 Jul 2017 07:29 PM (IST)

    दो जुलाई को उजागर हुए ड्रग रैकेट की जांच के दौरान तेलुगु फिल्मोद्योग से जुड़े दो नाम सामने आए थे। ...और पढ़ें

    Hero Image
    ड्रग रैकेट मामले में तेलुगु अभिनेता तानिश अलादी से पूछताछ

    हैदराबाद, प्रेट्र : तेलुगु फिल्म अभिनेता तानिश अलादी तेलंगाना उत्पाद विभाग के विशेष जांच दल (एसआइटी) के सामने हाजिर हुए। इस महीने के शुरू में उजागर हुए आॅनलाइन ड्रग रैकेट मामले की जांच में सोमवार को अभिनेता से पूछताछ हुई। तानिश अभी तक करीब 19 फिल्मों में काम कर चुके हैं। इस मामले में एसआइटी तेलुगु फिल्मोद्योग की 12 हस्तियों को अभी तक समन कर चुका है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दो जुलाई को उजागर हुए ड्रग रैकेट की जांच के दौरान तेलुगु फिल्मोद्योग से जुड़े दो नाम सामने आए थे। एसआइटी ने उनसे पूछताछ कर आपूर्तिकर्ता या उपभोक्ता से उनके संपर्क का पता लगाने का प्रयास किया।

    19 जुलाई से कई लोगों से पूछताछ की जा चुकी है। इनमें फिल्म निर्माता पुरी जगन्नाध, फिल्मकार श्याम के. नायडू, अभिनेता पी. सुब्बा राजू, तरुण कुमार, पी. नवदीप और रवि तेजा शामिल हैं। इस मामले में अभिनेत्री चारमी कौर और मुमैत खान, कला निर्देशक धरमा राव उर्फ चिन्ना और श्रीनिवास राव से भी पूछताछ हो चुकी है। श्रीनिवास तेजा के कार चालक थे।

    मामले में अभी तक 20 लोग गिरफ्तार किए जा चुके हैं। इनमें एक अमेरिकी नागरिक, एक डच नागरिक और सात बीटेक डिग्री धारक शामिल हैं। ये बीटेक डिग्रीधारक हैदराबाद में विभिन्न बहुराष्ट्रीय कंपनियों में कार्यरत हैं। जांचकर्ताओं को इस गिरोह से 1000 ग्राहकों के जुड़े होने का संदेह है। ऐसे ग्राहकों में शहर के स्कूल एवं कॉलेज के छात्र शामिल हो सकते हैं।