Tamilnadu News: राष्ट्रीय मोटरस्पोर्ट रेसर अलीशा अब्दुल्ला ने थामा भाजपा का दामन, पीएम मोदी की नीतियों से हैं प्रभावित
भारतीय रेसिंग ड्राइवर अलीशा अब्दुल्ला (Alisha Abdullah) भारत की पहली राष्ट्रीय महिला रेसिंग चैंपियन हैं। उन्होंने अब तक कई अवार्ड जीते हैं। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों से प्रभावित होकर उन्होंने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की है।

चेन्नई, एजेंसी। भारतीय कार और बाइक रेसिंग चैंपियन अलीशा अब्दुल्ला ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों से प्रभावित होकर भाजपा का दामन थामा है। अलीशा ने यहां पार्टी प्रदेशाध्यक्ष अन्नामलाई की मौजूदगी में पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। अलीशा का पार्टी में स्वागत करते हुए अन्नामलाई ने कहा कि देश की पहली महिला राष्ट्रीय रेसिंग चैंपियन अलीशा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खेलों के प्रोत्साहन से प्रेरित होकर पार्टी में शामिल हुई हैं।
अन्नामलाई ने आगे कहा, ‘मैं आज एक सच्चे खेल आइकन और शानदार प्रतिस्पर्धी रेसर का स्वागत करते हुए बहुत खुश हूं।’ अलीशा को एक प्रेरक महिला बताते हुए उन्होंने कहा कि अलीशा ने अपने चुने हुए रेसिंग करियर में एक अमिट छाप छोड़ी है।
अन्नामलाई ने ट्विटर पर अलीशा के भाजपा में शामिल होने की एक तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा, ‘हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खेलों के लिए प्रोत्साहन से प्रेरित होकर वह आज भाजपा में शामिल हो गईं।’
Very happy to welcome a true sporting icon & fabulous competitive racer, Selvi @alishaabdullah to @BJP4TamilNadu today.
An inspiring woman who had broken barriers in a sport dominated by men, she has left an indelible mark in her chosen racing career. (1/2) pic.twitter.com/TpNSjompVm
— K.Annamalai (@annamalai_k) September 3, 2022
वहीं, भाजपा में शामिल होने के बाद उत्साहित अलीशा ने कहा कि वह अन्नामलाई और भाजपा खेल और कौशल विकास प्रकोष्ठ के अध्यक्ष अमर प्रसाद रेड्डी जैसे नेताओं की मान्यता और सम्मान के कारण पार्टी में शामिल हुईं। उन्होंने कहा कि वे पार्टी में शामिल होने के बाद महिलाओं के कल्याण के लिए अपनी पूरी कोशिश करेंगी।
कौन हैं अलीशा अब्दुल्ला
अलीशा अब्दुल्ला एक भारतीय रेसिंग ड्राइवर हैं, वे भारत की पहली राष्ट्रीय महिला रेसिंग चैंपियन हैं। अलीशा ने 2019 में निसान की 24H सीरीज में भाग लेने के लिए निस्मो ग्लोबल ड्राइवर एक्सचेंज का हिस्सा बनीं थी। अब्दुल्ला का जन्म तमिलनाडु के चेन्नई में 24 जुलाई 1989 को हुआ था। 33 वर्षीय अब्दुल्ला ने रेसिंग के क्षेत्र में 9 अवार्ड जीते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।