Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Tamil Nadu Hooch Tragedy: 'पीड़ितों के परिवार को दी जाए नौकरी,' NCSC अध्यक्ष ने पुलिस महानिदेशक को जारी किया नोटिस

    Updated: Thu, 27 Jun 2024 09:23 AM (IST)

    तमिलनाड में एससी आयोग के अध्यक्ष किशोर मकवाना जहरीली शराब के मामले में पीड़ितों के परिवारों से मुलाकात करने करुणापुरम क्षेत्र पहुंचे। इस दौरान उन्होंने पीड़ितों के परिवार से बातचीत की और मामले की पूरी जानकारी लेते हुए उन्हें हर संभव मदद का आश्वासन दिया। साथ ही उन्होंने इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं करने के लिए तमिलनाडु सरकार भी आलोचना की।

    Hero Image
    एससी आयोग के अध्यक्ष किशोर मकवाना ने पीड़ितों से की मुलाकात

    एएनआई, कल्लाकुरिची। तमिलनाडु में कल्लाकुरिची जहरीली शराब का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस मामले में अब तक 63 लोगों को मौत हो चुकी है और 88 लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। अब एससी आयोग के अध्यक्ष किशोर मकवाना ने पीड़ितों के परिवारों से मुलाकात की। किशोर मकवाना ने राज्य में अवैध शराब के निर्माण और बिक्री के खिलाफ कार्रवाई नहीं करने के लिए तमिलनाडु सरकार की आलोचना की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    किशोर मकवाना ने मृतकों के प्रति संवेदना व्यक्त की और उन लोगों के जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना की जिनका इलाज चल रहा है।

    तमिलनाडु सरकार पर NCSC अध्यक्ष मकवाना का आरोप

    पीड़ितों से मुलाकात के बाद किशोर मकवाना ने कहा, 'मैं जहरीली शराब त्रासदी में मृतकों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं और इलाज करा रहे लोगों के जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं। हमने मृतकों के परिजनों से मुलाकात की।'

    'मृतक के परिवारों को दी जाए नौकरी'

    इसके अलावा, उन्होंने पीड़ित परिवारों के लिए नौकरी, घर और शिक्षा भत्ते की मांग करते हुए कहा, 'सभी मृतक बहुत गरीब थे और अपने परिवार के एकमात्र कमाने वाले सदस्य थे। उनके परिवारों को नौकरी, घर और उनके बच्चों के लिए शिक्षा भत्ता दिया जाना चाहिए।' आयोग यह सुनिश्चित करने के लिए सख्त कार्रवाई की मांग करता है कि ऐसी घटनाएं दोबारा न हों।'

    अवैध शराब के कारण पिछले साल हुई मौतों के आंकड़ों का हवाला देते हुए मकवाना ने अवैध शराब के निर्माण और बिक्री के खिलाफ कार्रवाई नहीं करने के लिए सरकार की आलोचना की और कहा, क्षेत्र में अवैध शराब का निर्माण और बिक्री लंबे समय से चल रही थी। लेकिन प्रशासन और सरकार ने इस पर ध्यान नहीं दिया, पिछले साल राज्य में इसी तरह की त्रासदी में 23 लोगों की जान चली गई थी, जिनमें से अधिकांश मृतक एससी/एसटी समुदाय के हैं।

    यह भी पढ़ें: Bolivia Coup Attempt: बोलीविया में तख्तापलट की कोशिश हुई नाकाम, बोलीवियाई सेना के कमांडर को पुलिस ने किया गिरफ्तार 

    यह भी पढ़ें: Kallakurichi Hooch Tragedy: कल्लाकुरिची शराब कांड का कौन है गुनहगार? नड्डा ने खरगे को लिखा पत्र; कह दी ये बड़ी बात