Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पत्नी को मारकर लाश के साथ ली सेल्फी और लगा दिया WhatsApp Status, तमिलनाडु में सनसनीखेज वारदात

    Updated: Mon, 01 Dec 2025 08:49 AM (IST)

    Tamilnadu Murder: तमिलनाडु के कोयंबटूर में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी। आरोपी बालामुरुगन ने अपनी पत्नी श्रीप्रिया को हॉस्टल में मारा, फिर उसकी लाश के साथ सेल्फी लेकर व्हाट्सएप स्टेटस पर 'श्रीप्रिया ने मुझे धोखा दिया था' कैप्शन के साथ पोस्ट कर दिया। पुलिस ने बालामुरुगन को गिरफ्तार कर लिया है।

    Hero Image

    तमिलनाडु में पति ने की पत्नी की हत्या। फाइल फोटो

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। तमिलनाडु के कोयंबटूर स्थित तिरुनेलवेली में एक सनसनीखेज वारदात ने सभी को झकझोर कर रख दिया है। एक दरिंदे ने बेरहमी से अपनी पत्नी का खून किया और फिर उसकी लाश के साथ सेल्फी लेकर व्हाट्सएप पर स्टेटस लगा दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आरोपी पति की पहचान बालामुरुगन के रूप में हुई है। उसने पत्नी के हॉस्टल में घुसकर इस हत्याकांड को अंजाम दिया। घटना की वजह पारिवारिक कलह बताया जा रह है।

    हॉस्टल में घुसकर की हत्या

    तमिलनाडु पुलिस के अनुसार, पीड़िता का नाम श्रीप्रिया था और वो कोयंबटूर की प्राइवेट कंपनी में काम करती थी। श्रीप्रिया और बालामुरुगन काफी समय से अलग रह रहे थे। रविवार की दोपहर बालामुरुगन पत्नी से मिलने उसके हॉस्टल पहुंचा। बालामुरुगन ने अपने कपड़ों में दरांती छिपा रखी थी।

    सेल्फी लेकर पोस्ट की

    जांच में पता चला है कि दोनों के बीच बहस इतनी बढ़ी कि बालामुरुगन ने श्रीप्रिया पर वार कर दिया। यह प्रहार इतना भयानक था कि श्रीप्रिया तुरंत लहूलुहान हो गई और उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया। इतना ही नहीं, वारदात को अंजाम देने के बाद बालामुरुगन ने श्रीप्रिया की लाश के साथ सेल्फी लेकर व्हाएट्सएप स्टेटस लगा दिया और कैप्शन में लिखा, "श्रीप्रिया ने मुझे धोखा दिया था।"

    tamilnadu Coimbatore Man killed Wife

    पत्नी पर था शक

    श्रीप्रिया की चीख सुनकर जब हॉस्टल के लोग मौके पर पहुंचे, तो बालामुरुगन वहीं मौजूद था। पुलिस के आने तक वो लाश के पास ही बैठा था। पुलिस ने उसे गिरफ्तार करके दरांती भी बरामद कर ली है। पुलिस की पूछताछ में पता चला है कि बालामुरुगन को अपनी पत्नी पर शक था कि उसका किसी दूसरे पुरुष के साथ संबंध है, जिसके कारण उसने श्रीप्रिया की हत्या कर दी।

    हत्याकांड पर छिड़ा सियासी संग्राम

    तमिलनाडु में हुए इस हत्याकांड के बाद सियासी गलियारों में भी हलचल तेज हो गई है। राज्य में महिलाओं की सुरक्षा पर सवाल खड़े हो रहे हैं। हालांकि, सरकार और पुलिस का कहना है कि यह हादसा निजी कारणों से हुआ है। आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का आश्वासन दिया गया है।

    यह भी पढ़ें- Cyclone Ditwah: चक्रवात दितवाह की वजह से श्रीलंका में फंसे थे भारतीय नागरिक, IAF के एयरक्राफ्ट से लाए गए तिरुवनंतपुरम