Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Tamil Nadu Rain Live: स्कूल-कॉलेज और दफ्तर बंद, उफान पर नदियां और झरने; पढ़ें जलमग्न तमिलनाडु के पल-पल की अपडेट

    By Shalini KumariEdited By: Shalini Kumari
    Updated: Mon, 18 Dec 2023 11:18 AM (IST)

    Tamil Nadu Rains Latest Updates दक्षिण राज्य तमिलनाडु बारिश से बेहाल हो चुका है। इस बारिश ने लोगों के जीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है। हर तरफ रास्तों पर जलभराव होने के कारण लोगों और गाड़ियों का आना-जाना मुहाल हो गया है। स्थिति को देखते हुए प्रशासन ने कई जिलों के स्कूल कॉलेज दफ्तर आदि को बंद करने का आदेश दिया है।

    Hero Image
    तमिलनाडु पर भारी बारिश का कहर जारी

    ऑनलाइन डेस्क, नई दिल्ली। Tamil Nadu Rains Latest Updates: तमिलनाडु के कई हिस्सों में तेज बारिश का कहर बरकरार है। कई इलाके पूरी तरह से जलमग्न हो गए हैं। इस भारी बारिश ने लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस बारिश का सबसे ज्यादा असर तमिलनाडु के चार जिलों तिरुनेलवेली, तूतीकोरिन, तेनकासी और कन्याकुमारी में देखने को मिल रहा है। इन चारों जिलों में बाढ़ जैसे हालात बन चुके हैं। इतना ही नहीं, बारिश के हालात देखते हुए 18 दिसंबर को कई जिलों में सार्वजनिक अवकाश का ऐलान कर दिया गया है। इस दौरान सभी स्कूल, कॉलेज, दफ्तर और पब्लिक सेक्टर बंद कर दिए गए हैं।

    यहां पढ़ें पल-पल के अपडेट्स

    • भारत मौसम विज्ञान विभाग ने सोमवार को कहा कि दक्षिणी तमिलनाडु के थूथुकुडी जिले के अयालपट्टिनम में 95 सीएम बारिश दर्ज की गई है। थूथुकुडी जिले के मंदिर शहर तिरुचेंदूर में भी अत्यधिक भारी वर्षा देखी गई, जो 62 सेमी से 69 सेमी तक थी।
    • तिरुनेलवेली जिले में मंजोलाई में 55 सेमी और तेनकासी जिले में गुंडर बांध में 51 सेमी सहित कई क्षेत्रों में 50 सेमी से अधिक वर्षा दर्ज की गई।
    • तेनकासी जिले में लगातार भारी बारिश के कारण कुट्रालम झरना उफान पर है। इसका भयानक रूप देखकर आसपास के क्षेत्रों में लोग सावधान हो गए हैं।

    • थूथुकुडी में भारी बारिश के कारण एट्टायपुरम क्षेत्र में बाढ़ जैसी स्थिति बन गई है। हर तरफ सिर्फ पानी ही पानी नजर आ रहा है। इस जलभराव के कारण सामान्य जन-जीवन प्रभावित है।

    • लगातार बारिश के कारण थूथुकुड़ी जिले के कट्टाबोम्मन नगर में लोगों के घरों में भी पानी घुस गया है। लोगों का घरों में रहना भी मुहाल होने लगा है।

    • कोमोरिन क्षेत्र और उसके आसपास के क्षेत्र में चक्रवात के कारण तमिलनाडु के शिवगंगा में भारी वर्षा हुई। रामेश्वरम में भी भारी बारिश हुई।

    • मूसलाधार बारिश के बाद प्रदेश की कई नदियां उफान पर हैं। सड़कों पर लोगों के कमर के ऊपर तक पानी भरा हुआ है। दरअसल, मिचौंग तूफान के बाद से प्रदेश के हालात बिगड़े हुए हैं। मौसम विभाग ने आज भी भारी से अत्याधिक बारिश की चेतावनी दी है।

    • खराब मौसम के कारण तमिलनाडु की ओर जाने वाली कई ट्रेनें रद्द कर दी गई है और कुछ ट्रेनों को आंशिक रूप से रद्द कर दिया गया है। जलभराव के कारण ट्रेन की पटरियां पानी में डूब गई हैं और पटरियों के आसपास मिट्टी भर गई है, जिससे रेल हादसे तक हो सकता है।