Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Tamil Nadu: अवैध रेत खनन मामले में मद्रास हाई कोर्ट ने ED के समन पर लगाई रोक, 21 दिसंबर को होगी अगली कार्रवाई

    By AgencyEdited By: Shalini Kumari
    Updated: Tue, 28 Nov 2023 02:08 PM (IST)

    न्यायमूर्ति एसएस सुंदर और न्यायमूर्ति सुंदर मोहन की खंडपीठ ने राज्य के सार्वजनिक विभाग के सचिव के.नंथाकुमार द्वारा दायर याचिका पर अंतरिम रोक लगा दी। हालांकि पीठ ने कहा कि ईडी राज्य में कथित रेत खनन की अपनी जांच आगे बढ़ा सकती है। आपत्ति याचिका पर अपना जवाबी हलफनामा दाखिल करने का निर्देश देते हुए मामले की आगे की सुनवाई 21 दिसंबर तक तय की।

    Hero Image
    ईडी के समन पर मद्रास हाई कोर्ट ने लगाई रोक (फाइल फोटो)

    पीटीआई, चेन्नई। मद्रास उच्च न्यायालय ने मंगलवार को राज्य में कथित अवैध रेत खनन की धन शोधन रोकथाम अधिनियम के तहत जांच के सिलसिले में प्रवर्तन निदेशालय द्वारा जारी समन पर रोक लगा दी है। दरअसल, यह समन पांच जिला कलेक्टरों को जारी किए गए थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ईडी को जांच करने का आदेश

    न्यायमूर्ति एसएस सुंदर और न्यायमूर्ति सुंदर मोहन की खंडपीठ ने राज्य के सार्वजनिक विभाग के सचिव के.नंथाकुमार द्वारा दायर याचिका पर अंतरिम रोक लगा दी। हालांकि, पीठ ने कहा कि ईडी राज्य में कथित रेत खनन की अपनी जांच आगे बढ़ा सकती है।

    ईडी की समन रद्द करने की हुई थी मांग

    सार्वजनिक विभाग के शीर्ष अधिकारी ने अरियालुर, वेल्लोर, तंजावुर, करूर और तिरुचिरापल्ली के जिला कलेक्टरों की ओर से याचिका दायर की। दरअसल, याचिका में ईडी द्वारा जारी किए गए समन को रद्द करने की मांग की गई थी। इसमें उन्हें अपने-अपने जिलों में रेत खनन से संबंधित विवरण के साथ विभिन्न तिथियों पर व्यक्तिगत रूप से पेश होने के लिए कहा गया था।

    यह भी पढ़ें: 'इतनी संकीर्ण सोच न रखें' पाकिस्तानी कलाकारों पर बैन की मांग वाली याचिका सुप्रीम कोर्ट ने की खारिज

    21 दिसंबर को होगी अगली सुनवाई

    पीठ ने राज्य सरकार और पांच जिला कलेक्टरों को ईडी द्वारा दायर आपत्ति याचिका पर अपना जवाबी हलफनामा दाखिल करने का निर्देश देते हुए मामले की आगे की सुनवाई 21 दिसंबर तक तय की।

    यह भी पढ़ें: China Pneumonia: क्या भारत के लिए खतरा है चीन में फैल रही बीमारी? सफदरगंज अस्पताल के डॉक्टर ने संक्रमण के बढ़ने की बताई ये वजह