Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तमिलनाडु में जहरीली शराब से अबतक 34 लोगों की मौत, सीएम ने किया मुआवजे का एलान; कल हाईकोर्ट में सुनवाई

    कल्लाकुरिची में जहरीली शराब पीने से 34 लोगों की मौत हो गई है और 60 लोगों की हालत नाजुक बताई जा रही है। इस मामले में तमिनलाडु सरकार सख्त एक्शन ले रही है। उन्होंने कहा है इसे रोकने में विफल रहने वाले अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी गई है। साथ ही इस अपराध में शामिल लोगों को गिरफ्तार भी कर लिया गया है।

    By Agency Edited By: Shubhrangi Goyal Updated: Thu, 20 Jun 2024 11:33 AM (IST)
    Hero Image
    जहरीली शराब मामले में शामिल अपराधियों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई (file photo)

    एएनआई,कल्लाकुरिची। तमिलनाडु के कल्लाकुरिची में जहरीली शराब पीने से कई लोगों की जान चली गई है। जहरीली  शराब पीने से 34 लोगों की मौत और 60 से ज्यादा लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। बता दें कि कल्लाकुरिची जिला कलेक्टर एमएस प्रशांत ने जिले के सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज करा रहे लोगों से मुलाकात की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने भी इस घटना पर दुख व्यक्त किया और कहा कि इसे रोकने में विफल रहने वाले अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। स्टालिन ने एक्स पर एक पोस्ट के जरिए अपना दुख जाहिर किया है। उन्होंने कहा, कल्लाकुरिची में मिलावटी शराब पीने से लोगों की मौत की खबर सुनकर मैं स्तब्ध और दुखी था।

    अधिकारियों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई

    स्टालिन ने आगे बताया, इस मामले में अपराध में शामिल लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। साथ ही इसे रोकने में विफल रहने वाले अधिकारियों के खिलाफ भी कार्रवाई की गई है। उन्होंने कहा, 'अगर जनता ऐसे अपराधों में शामिल लोगों के बारे में जानकारी देती है तो उनके खिलाफ तुरंत कार्रवाई की जाएगी। समाज को बर्बाद करने वाले ऐसे अपराधों को सख्ती से कुचल दिया जाएगा।'

    मृतक के परिवार को 10 लाख रुपये का एलान

    सीएम एमके स्टालिन ने प्रत्येक मृतक के परिवार को 10 लाख रुपये और इलाज करा रहे लोगों को 50,000 रुपये देने का ऐलान किया है। मामले की जांच के लिए पूर्व न्यायाधीश जस्टिस बी गोकुलदास सहित एक सदस्यीय आयोग की घोषणा की गई, रिपोर्ट 3 महीने के भीतर सौंपी जाएगी।

     वहीं तमिलनाडु के अन्नाद्रमुक के अधिवक्ताओं ने मद्रास हाई कोर्ट से कल्लाकुरिची अवैध शराब त्रासदी मामले पर एक तत्काल याचिका पर सुनवाई करने का अनुरोध किया। मद्रास उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति डी कृष्णकुमार और के कुमारेश बाबू की खंडपीठ कल, 21 जून को इस पर मामले पर सुनवाई करेगी।

    'गंभीर हालत में जिंदगी और मौत से जूझ रहे'

    तमिलनाडु के राज्यपाल आरएन रवि ने मौतों पर शोक व्यक्त किया और पीड़ितों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। राज्यपाल आरएन रवि ने कहा, मुझे यह जानकर बहुत सदमा लगा कि नकली शराब के सेवन के कारण कल्लाकुरिची में कई लोगों की जान चली गई। कई अन्य गंभीर हालत में जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं। शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदनाएं और अस्पतालों में भर्ती लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।'

    यह भी पढ़ें: Weather Update: इंतजार खत्म! दिल्ली में अगले कुछ घंटों में बारिश का अनुमान, UP-बिहार समेत इन 10 राज्यों में भी गिरेंगी राहत की बूंदें

    यह भी पढ़ें:Ajay Devgn की इस हीरोइन के साथ रियल लाइफ में हुआ ‘गोलमाल’, दोस्त ने ठग ली करोड़ों की रकम