Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Tamil Nadu: आरएसएस की बैठक के लिए निजी विद्यालय ने की छुट्टी, शिक्षा विभाग ने नोटिस भेज मांगा जवाब

    By AgencyEdited By: Paras Pandey
    Updated: Sun, 16 Jul 2023 05:36 AM (IST)

    तमिलनाडु के ऊटी जिले में परिसर में प्रस्तावित राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की तीन दिवसीय बैठक के लिए एक निजी विद्यालय को छुट्टी घोषित करने पर शिक्षा विभाग ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है। नोटिस में विद्यालय प्रबंधन से छुट्टी घोषित करने का कारण व परिसर में बैठक की अनुमति देने पर स्पष्टीकरण मांगा गया है। वहीं मामले की जांच अभी चल रही है।

    Hero Image
    आरएसएस की बैठक के लिए निजी विद्यालय में की छुट्टी, शिक्षा विभाग ने नोटिस भेज मांगा जवाब।

    ऊटी,प्रेट्र: तमिलनाडु के ऊटी जिले में परिसर में प्रस्तावित राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की तीन दिवसीय बैठक के लिए एक निजी विद्यालय को छुट्टी घोषित करने पर शिक्षा विभाग ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है। नोटिस में विद्यालय प्रबंधन से छुट्टी घोषित करने का कारण व परिसर में बैठक की अनुमति देने पर स्पष्टीकरण मांगा गया है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पदाधिकारियों की राष्ट्रीय स्तर की बैठक (अखिल भारतीय प्रांत प्रचारक बैठक) संगठन के मुद्दों पर चर्चा करने के लिए 13 जुलाई को शुरू हुई थी। इसका समापन शनिवार को हुआ। निजी विद्यालय में आयोजित बैठक का नेतृत्व संस्था प्रमुख मोहन भागवत व महासचिव दत्तात्रेय होसबाले ने किया। जिला शिक्षा अधिकारी आर. पार्थसारथी ने कहा कि संस्था से 15 दिन में स्पष्टीकरण देने को कहा गया है। यदि स्पष्टीकरण असंतोषजनक होता है तो जुर्माना वसूल किया जाएगा। मामले में विद्यालय प्रबंधन से माफीनामा भी जमा करने को कहा गया है।