Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूट्यूबर सावुक्कु शंकर के घर पर भीड़ का हमला, सीवेज और मानव मल फेंका; डीएमके सरकार के हैं प्रमुख आलोचक

    Updated: Mon, 24 Mar 2025 11:37 PM (IST)

    डीएमके सरकार के प्रमुख आलोचक और यूट्यूबर सावुक्कु शंकर के घर पर सोमवार अचानक कुछ लोगों ने हमला बोल दिया। उन्होंने यूट्यूबर के घर पर मानव मल और सीवेज फेंका। एआईएडीएमके महासचिव एडप्पादी के पलानीस्वामी भाजपा तमिलनाडु अध्यक्ष के अन्नामलाई विदुथलाई चिरुथैगल काची के शीर्ष नेता थोल थिरुमावलवन एमडीएमके प्रमुख वाइको और अभिनेता-राजनेता विजय के नेतृत्व वाली तमिजगा वेत्री कझगम के महासचिव एन आनंद ने घटना की कड़ी निंदा की।

    Hero Image
    भाजपा तमिलनाडु अध्यक्ष के अन्नामलाई ने घटना की निंदा की (फोटो: @SavukkuOfficial)

    पीटीआई, चेन्नई। डीएमके सरकार के प्रमुख आलोचक और यूट्यूबर सावुक्कु शंकर के घर पर सोमवार अचानक कुछ लोगों ने हमला बोल दिया। उन्होंने यूट्यूबर के घर पर मानव मल और सीवेज फेंका।

    इस घटना की विपक्षी पार्टियों ने निंदा की है। एआईएडीएमके महासचिव एडप्पादी के पलानीस्वामी, भाजपा तमिलनाडु अध्यक्ष के अन्नामलाई, विदुथलाई चिरुथैगल काची के शीर्ष नेता थोल थिरुमावलवन, एमडीएमके प्रमुख वाइको और अभिनेता-राजनेता विजय के नेतृत्व वाली तमिजगा वेत्री कझगम के महासचिव एन आनंद ने घटना की कड़ी निंदा की और अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस खबर को लगातार अपडेट किया जा रहा है। हम अपने सभी पाठकों को पल-पल की खबरों से अपडेट करते हैं। हम लेटेस्ट और ब्रेकिंग न्यूज को तुरंत ही आप तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। प्रारंभिक रूप से प्राप्त जानकारी के माध्यम से हम इस समाचार को निरंतर अपडेट कर रहे हैं। ताजा ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए जागरण के साथ।