Tamil Nadu: स्कूल बस में सीट के लिए लड़ाई, सिर में लगी चोट से 14 साल के बच्चे की मौत
तमिलनाडु में दो छात्रों के बीच बस में सीट को लेकर लड़ाई हो गई। इस झगड़े में एक छात्र की मौत हो गई। दोनों छात्र बस में सीट के लिए लड़ रहे थे। इसी दौरान एक छात्र ने दूसरे को धक्का दे दिया जिस वजह से छात्र गिर गया और उसको सिर में गंभीर चोटें आई। अस्पताल में छात्र ने उपचार के दौरान ही दम तोड़ दिया।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। तमिलनाडु के सलेम के एडप्पाडी से एक चौंकाने वाली जानकारी सामने आई है। यहां पर कक्षा 9 के दो छात्रों के बीच बस की सीट को लेकर झगड़ा शुरू हुआ। धीरे-धीरे झगड़ा इतना बढ़ गया कि इसमें 14 साल के एक छात्र की मौत हो गई।
दरअसल, ये पूरी घटना उस समय की है, जब स्कूल की बस वेल्लंडीवालसु के पास पहुंच रही थी। इस बस में बैठे दो छात्र सीट को लेकर आपस में लड़ रहे थे। बताया जाता है कि बस में एक लड़का पहले से बैठा हुआ था, इसी दौरान दूसरे छात्र ने उसे धक्का दे दिया।
जानिए पूरा मामला
धक्का लगने के कारण कंडागुरु नाम का छात्र गिर गया। इस वजह से उसका सिर बस की फर्श पर जा लगा। चोट लगने की वजह से वह बेहोश हो गया। घायल अवस्था में छात्र को अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल में चिकित्सकों ने उसकी हालत को गंभीर बताया।
छात्र के सिर में गंभीर चोटें लगी थी और दिल में भी झटके लगे थे। ये चोटें छात्र के लिए घातक साबित हुई, जिस कारण कंडागुरु का मंगलवार सुबह निधन हो गया। इस घटना के बाद अभिभावकों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।
अधिकारियों ने क्या कहा?
अधिकारियों ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए झगड़े में शामिल छात्र के खिलाफ मामला दर्ज किया। जिस छात्र ने कंडागुरु को धक्का दिया था, उसको बाल सुधार गृह में रखा गया है। इस घटना ने आस पास के क्षेत्र में सनसनी फैला दी है।
माता पिता का हाल बुरा
कंडागुरु की असमय मौत की वजह से उसके माता पिता का रो-रोकर बुरा हाल है। वे अपने बेटे की असामयिक मौत के लिए न्याय की मांग कर रहे हैं और जिम्मेदार छात्र के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।