'उन्होंने खुद तमिल लेटर इस्तेमाल किया था', रुपया विवाद को लेकर वित्त मंत्री पर स्टालिन ने साधा निशाना
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने निर्मला सीतारमण पर निशाना साधा है। रुपये के सिंबल को लेकर शुरू हुए विवाद पर उन्होंने कहा कि उन्होंने तो खुद तमिल लेटर का इस्तेमाल किया था। स्टालिन की टिप्पणी निर्मला सीतारमण के बयान के बाद आई है। बता दें कि तमिलनाडु सरकार ने अपने बजट के दौरान रुपये के सिंबल की जगह तमिल लेटर का इस्तेमाल किया था।

पीटीआई, चेन्नई। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री और द्रमुक अध्यक्ष एमके स्टालिन ने रविवार को कहा कि 2025-26 के बजट में भारतीय रुपये के प्रतीक को तमिल अक्षर 'रु' से बदलना द्रमुक की भाषा नीति के प्रति दृढ़ता को दर्शाता है।
बजट का लोगो जारी करते हुए उन्होंने भाजपा पर अप्रत्यक्ष निशाना साधा और कहा कि जो लोग तमिल को पसंद नहीं करते, उन्होंने इसे बड़ी खबर बना दिया। मुख्यमंत्री ने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पर तंज कसा कि वह रुपये के प्रतीक पर प्रतिक्रिया दे सकती हैं, लेकिन तमिलनाडु की धनराशि की मांग पर नहीं।
हिंदी थोपने का लगाया आरोप
उन्होंने कहा कि हमने 'रु' का उपयोग किया ताकि यह दिखा सकें कि हम भाषा नीति में कितने दृढ़ हैं। तमिलनाडु सरकार द्वारा रुपये के प्रतीक को 'रु' से बदलने पर विवाद खड़ा हो गया, जिस पर भाजपा ने कड़ी आपत्ति जताई।
स्टालिन ने कहा कि सीतारमण ने भी कई पोस्ट में 'रु' शब्द का उपयोग किया है। उन्होंने कहा कि अंग्रेजी में भी तो रुपये को 'आरएस' लिखा जाता है। द्रमुक ने भाजपा-नेतृत्व वाली केंद्र सरकार पर राष्ट्रीय शिक्षा नीति के माध्यम से हिंदी थोपने का आरोप लगाया है।
तमिलनाडु सरकार ने अपनी दो-भाषा नीति, तमिल और अंग्रेजी को बनाए रखने की प्रतिबद्धता जताई है। स्टालिन की टिप्पणी निर्मला सीतारमण के उस बयान के बाद आई है, जिसमें उन्होंने कहा था कि स्टालिन अलगाववाद को बढ़ावा दे रहे हैं। बता दें कि तमिलनाडु सरकार ने अपने बजट के दौरान रुपये के सिंबल की जगह तमिल लेटर का इस्तेमाल किया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।