Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Tamil Nadu: 'नेताजी आपकी होगी जीत...,' चुनाव को लेकर ज्योतिषी तोते ने PMK प्रत्याशी को सुनाई भविष्यवाणी; पुलिस ने मालिक को किया गिरफ्तार

    By Agency Edited By: Babli Kumari
    Updated: Wed, 10 Apr 2024 12:20 PM (IST)

    Tamil Nadu News चुनाव का समय जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है वैसे-वैसे ही चुनाव से जुड़ी अजीबो-गरीब कुछ खबरें भी हमारे सामने हर बार आती है। एक ऐसी ही खबर तमिलनाडु से सामने आई है जब भविष्यवाणी करने वाले तोते ने एक प्रत्याशी को उसके चुनाव परिणाम के बारे में बताते हुए नजर आया। इसके बाद तोते के मालिक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया।

    Hero Image
    तोते ने बताया चुनाव में किसकी होगी जीत (फोटो- ANI)

    एएनआई, तमिलनाडु। तमिलनाडु के कुड्डालोर जिले में एक तोते के मालिक को तब गिरफ्तार कर लिया गया जब वह तोता इस चुनाव को लेकर भविष्यवाणी कर रहा था। तमिलनाडु के कोड्डालोर में एक ये तोता ज्योतिषी की तरह कार्ड के जरिए लोगों का भविष्य बता रहा था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यहां एक नेता ने लोकसभा चुनाव को लेकर तोते से अपना भविष्य पूछा। इस मामले का वीडियो भी सामने आया है, जिसके बाद तोते का मालिक मुश्किल में पड़ गया। 

    तोते ने तमिलनाडु की कुड्डालोर लोकसभा सीट से पीएमके उम्मीदवार थंकर बच्चन की जीत की भविष्यवाणी की। जिसके बाद तोते के मालिक को पक्षी को कैद में रखने के आरोप में मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया गया। 

    यह था पूरा मामला 

    मामले के अनुसार कुड्डालोर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से पीएमके प्रत्याशी थंगर बच्चन चुनाव लड़ रहे हैं। बच्चन ने दो दिन पहले तेन्नामबक्कम क्षेत्र में मंदिर में दर्शन किए और उसके बाद मंदिर के बाहर सड़क किनारे ज्योतिषी तोते से मिले और चुनाव में उनका भविष्य पूछा। तोते ने भविष्यवाणी की वे जीतेंगे।

    कुड्डालोर लोकसभा सीट पर 19 अप्रैल को मतदान

    तमिलनाडु की कुड्डालोर लोकसभा सीट पर 19 अप्रैल को मतदान होगा। कुड्डालोर लोकसभा पर नामांकन की प्रक्रिया खत्म हो चुकी है और अब मतदान की तैयारी चल रही है।

    यह भी पढ़ें- Supreme Court: 'जहरीली शराब से लोग मरते हैं तो इसका विनियमन राज्य क्यों न करें', सरकार की शक्तियों की समीक्षा कर रही सुप्रीम कोर्ट