Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तमिलनाडु: सीवर की सफाई के दौरान दम घुटने से तीन मजदूरों की मौत, परिजनों ने शव लेने से किया इनकार

    Updated: Fri, 19 Sep 2025 03:55 PM (IST)

    तमिलनाडु के थूथुकुडी में एक बजरे के अंदर जहरीली गैस के कारण तीन मजदूरों की मौत हो गई। ये घटना पुराने बंदरगाह पर हुई जब मजदूर गिट्टी के टैंक की सफाई कर रहे थे। माना जा रहा है कि बिना सुरक्षा उपकरणों के अंदर जाने से उनकी जान गई। मृतकों के परिवारों ने मुआवजे की मांग की है और लापरवाही के आरोप लगाए हैं।

    Hero Image
    सीवर की सफाई के दौरान दम घुटने से तीन मजदूरों की मौत (फाइल)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। तमिलनाडु के थूथुकुडी जिले के पुराने बंदरगाह पर बुधवार को एक बजरे के अंदर गिट्टी के टैंक की सफाई करते समय दम घुटने से तीन मजदूरों की मौत हो गई। जांच कर्ताओं के मुताबिक, जहाज के निचले हिस्से में जमा जहरीली गैस की चपेट में आने से तीनों की मौत हो गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मजदूरों की पहचान राजस्थान के संदीप कुमार, थूथुकुडी जिले के पुन्नकयाल के जेनिसन थॉमस और तिरुनेलवेली जिले के उवारी के सिरोन जॉर्ज के रूप में हुई है। मुक्ता इंफ्रा के स्वामित्व वाला यह बजरा कथित तौर पर श्रीलंका और अंडमान एवं निकोबार द्वीप समूह को आपूर्ति के लिए निर्माण सामग्री लोड करने के लिए पुराने बंदरगाह पर रुका था।

    टैंक में जहरीली गैस से हुई मजदूरों की मौत

    अधिकारियों ने बताया कि रुके हुए पानी के कारण टैंक में जहरीली गैस जमा हो गई थी। हालांकि गैसों को फैलने देने के लिए उस हिस्से को पहले ही खोल दिया गया था, लेकिन माना जा रहा है कि तीनों लोग बिना उचित सावधानी बरते ही अंदर घुस गए। जांचकर्ताओं ने पुष्टि की है कि काम सौंपे जाने से पहले कर्मचारियों को कोई सुरक्षा उपकरण नहीं दिए गए थे।

    बिना सुरक्षा उपकरण पहने अंदर गए मजदूर

    एक पुलिस अधिकारी ने एनडीटीवी को बताया कि मजदूरों ने कोई सुरक्षा उपकरण नहीं पहने थे और न ही उन्हें दिए गए थे। हम जांच कर रहे हैं। जो पहला व्यक्ति अंदर आया वह चुप हो गया, फिर दूसरा उसके लिए अंदर गया, और जब उसकी आवाज नहीं आई, तो तीसरा व्यक्ति उसे ढूंढ़ने अंदर गया। सभी की मौत हो गई।"

    मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए थूथुकुडी सरकारी अस्पताल भेज दिया गया है। केंद्रीय पुलिस स्टेशन के उपाधीक्षक मदन के नेतृत्व में पुलिस टीमों ने जांच शुरू कर दी है, हालांकि अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।

    घटना ने ग्रामीणों में आक्रोश

    इस घटना से थूथुकुडी और तिरुनेलवेली जिलों के मछुआरा गांवों में आक्रोश फैल गया है। पुन्नकयाल, अलंधलाई, मनाप्पडु और उवारी के प्रतिनिधियों ने जिला पुलिस अधीक्षक को एक याचिका प्रस्तुत कर मांग की है कि बजरा मालिक, कप्तान और जिम्मेदार लोगों पर हत्या का मामला दर्ज किया जाए और उन्हें तुरंत गिरफ्तार किया जाए।

    परिजनों ने शव लेने से किया इनकार

    पीड़ितों के परिवारों ने शव लेने से इनकार कर दिया है और प्रत्येक के लिए 4 करोड़ रुपये, यानी कुल 12 करोड़ रुपये के मुआवजे की मांग कर रहे हैं। उन्होंने कंपनी पर सुरक्षा उपकरण उपलब्ध कराने में घोर लापरवाही का आरोप लगाया। ग्रामीणों ने यह भी मांग की कि जब तक मुआवजा नहीं दिया जाता और गिरफ्तारियां नहीं की जातीं, तब तक बजरे को थूथुकुडी बंदरगाह से बाहर नहीं जाने दिया जाना चाहिए।

    यह भी पढ़ें- Agra News: तमिलनाडु एक्सप्रेस में नहीं मिला उपचार, बुजुर्ग यात्री की गई जान; ट्रेन में चढ़ते समय लगी थी चोट