Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    BJP ने निकाली ट्रंप के टैरिफ की काट! गांव-गांव जाकर इस अभियान को शुरू करने का एलान

    Updated: Sat, 23 Aug 2025 07:42 PM (IST)

    भाजपा ने ट्रंप टैरिफ के जवाब में राष्ट्रीय स्तर पर स्वदेशी जागरण अभियान शुरू करने का निर्णय लिया है। आरएसएस और उसके सहयोगी संगठन भी इसमें भाग लेंगे। इस अभियान का उद्देश्य घरेलू खपत को बढ़ावा देना है। संघ प्रमुख मोहन भागवत की अध्यक्षता में हुई बैठक में स्वदेशी वस्तुओं को बढ़ावा देने का फैसला हुआ।

    Hero Image
    झंडेवालान स्थित कार्यालय में आरएसएस की अहम बैठक में हुआ निर्णय (प्रतीकात्मक तस्वीर)

    नीलू रंजन, जागरण, नई दिल्ली। ट्रंप टैरिफ के जवाब में भाजपा ने जल्द ही राष्ट्रीय स्तर पर ''स्वदेशी जागरण अभियान'' शुरू करने का फैसला किया है। भाजपा के वरिष्ठ नेता पूरे अभियान की रूपरेखा तैयार करने में जुटे हैं और माना जा रहा है कि सितंबर में बड़े पैमाने पर इसे शुरू कर दिया जाएगा। खास बात यह है कि आरएसएस और उसके सभी आनुषांगिक संगठन भी भाजपा के इस अभियान में हिस्सेदारी करेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वस्तुत: इस टैरिफ से लड़ने के लिए अन्य कदमों के साथ ही घरेलू खपत को बढ़ाना भी जरूरी है। यह कैंपेन खपत बढ़ाने में मदद करेगा। दरअसल 19 और 20 अगस्त को संघ प्रमुख मोहन भागवत के नेतृत्व में आरएसएस के झंडेवालान स्थित कार्यालय में आरएसएस की अहम बैठक हुई थी। इस बैठक में आनुसांगिक संगठनों के प्रतिनिधि भी मौजूद थे।

    भाजपा के सीनियर नेता हुए शामिल

    भाजपा के भी दो वरिष्ठ नेता ने इस बैठक में हिस्सा लिया था। इसी बैठक में मौजूदा वैश्विक कूटनीतिक हालात को देखते हुए स्वदेशी वस्तुओं को बढ़ावा देने का फैसला हुआ था। इसके अगले ही दिन 21 अगस्त को जेपी नड्डा ने महामंत्रियों की बैठक कर ''वोकल फॉर लोकल'' कैंपेन चलाने के लिए इसकी तैयारी करने का निर्देश दिया था।

    सूत्रों के अनुसार इस अभियान के तहत भाजपा और संघ परिवार पूरे देश में स्वदेशी वस्तुओं के प्रति आम लोगों को जागरूक करने के लिए कई तरह के कार्यक्रम चलाएंगे। इसके तहत ब्लॉक, जिला, राज्य से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक सेमिनार, गोष्ठी, नुक्कड़ नाटक, जन संपर्क जैसे कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे। इनमें आम लोगों को स्वदेश निर्मित वस्तुओं की जानकारी देने के साथ-साथ आयातित वस्तुओं के प्रति जागरूक भी किया जाएगा।

    आत्मनिर्भर भारत का पीएम ने लिया संकल्प

    ध्यान देने की बात है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारतीय वस्तुओं के आयात पर 25 फीसद टैरिफ लगाने का ऐलान किया है। इसके साथ ही रूस तेल खरीदने के कारण 25 फीसद अतिरिक्त पेनाल्टी भी लगेगा, जो 27 अगस्त से लागू हो जाएगा। पहले से लग रहे टैरिफ को जोड़कर यह औसतन 60-65 फीसद तक पहुंचता है।

    प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी लालकिले से प्राचीर से आत्मनिर्भर भारत बनाने लक्ष्य निर्धारित करते हुए आम लोंगों से स्वदेशी वस्तुएं खरीदने का आह्वान किया था। भाजपा और संघ परिवार के स्वदेशी अभियान को इसी से जोड़कर देखा जा रहा है।

    यह भी पढ़ें- India का आयरन डोम, GST रिफॉर्म और डेमोग्राफिक बैलेंस... पीएम मोदी ने लाल किले से खींच दिया मजबूत भारत का खाका