Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Swachh Survekshan 2021: भारत का फिर सबसे स्वच्छ शहर बना इंदौर, जानें- कौन सा राज्य है सबसे साफ

    By Nitin AroraEdited By:
    Updated: Sat, 20 Nov 2021 02:46 PM (IST)

    राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्द आज देश के तमाम साफ शहरों को सम्मानित कर रहे हैं। इस कड़ी में केंद्र सरकार के वार्षिक स्वच्छता सर्वेक्षण में सबसे स्वच्छ गंगा शहर की श्रेणी में वाराणसी को पहला स्थान मिला है। इंदौर के बाद सूरत और विजयवाड़ा देश के सबसे स्वच्छ शहर घोषित।

    Hero Image
    Swachh Survekshan 2021: इंदौर लगातार 5वीं बार भारत का सबसे स्वच्छ शहर घोषित, वाराणसी गंगा शहरों की श्रेणी में प्रथम

    नई दिल्ली, एजेंसी। राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद द्वारा स्वच्छ शहरों को स्वच्छ सर्वेक्षण पुरस्कार 2021 प्रदान किए गए हैं।केंद्र सरकार द्वारा इंदौर को लगातार 5वीं बार भारत का सबसे स्वच्छ शहर घोषित किया गया है। सूरत को दूसरा स्थान मिला है। मप्र का इंदौर पहले स्थान पर रहा तो राष्ट्रपति कोविन्द ने गुजरात के सूरत और आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा को देश के दूसरे और तीसरे सबसे स्वच्छ शहर बनने पर सम्मानित किया। वहीं, केंद्र सरकार के वार्षिक स्वच्छता सर्वेक्षण में सबसे स्वच्छ गंगा शहर की श्रेणी में यूपी के वाराणसी को पहला स्थान मिला है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली में आयोजित 'स्वच्छ अमृत महोत्सव' कार्यक्रम में राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द ने कहा, 'देशवासियों की सोच में बदलाव, स्वच्छ भारत अभियान की बहुत बड़ी सफलता है। आज यह बदलाव व्यापक स्तर पर हुआ है। अब तो बहुत से परिवारों में छोटे बच्चे भी परिवार के बड़े लोगों को गंदगी फैलाने से रोकते हैं।' उन्होंने आगे कहा, वे बच्चे उन्हें कोई भी चीज सड़क पर फेंकने से टोकते हैं। ऐसे बदलाव के लिए मैं देशवासियों को बधाई देता हूं। स्वच्छता अभियान की सफलता के लिए मैं सफाई मित्रों और सफाईकर्मियों की विशेष रूप से सरहाना करता हूं।

    • केंद्र सरकार द्वारा घोषित वार्षिक स्वच्छता सर्वेक्षण में छत्तीसगढ़ को भारत का सबसे स्वच्छ राज्य घोषित किया गया।
    • सबसे स्वच्छ गंगा शहर की श्रेणी में यूपी के वाराणसी को पहला स्थान मिला है।
    • गुजरात के सूरत और आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा को देश के दूसरे और तीसरे सबसे स्वच्छ शहर बनने पर सम्मानित किया गया।
    • इंदौर को लगातार 5वीं बार भारत का सबसे स्वच्छ शहर घोषित किया गया है।

    जानकारी के मुताबिक, राष्ट्रपति कोविन्द द्वारा 342 शहरों को सम्मानित किया गया, जिन्हें 'स्वच्छ सर्वेक्षण 2021' में गारबेज फ्री सिटी और सफाई मित्र चैलेंज की श्रेणी में पुरस्कार दिया गया। मंत्रालय ने कहा कि शहरों को सम्मानित करने के लिए कार्यक्रम, 'स्वच्छ अमृत महोत्सव' का आयोजन केंद्रीय आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय (MOHUA) द्वारा किया जा रहा है और यह राष्ट्रीय राजधानी के विज्ञान भवन में हो रहा है।

    इसके अलावा, यह कार्यक्रम 'सफाईमित्र सुरक्षा चुनौती' के तहत शीर्ष प्रदर्शन करने वाले शहरों को मान्यता देकर स्वच्छता कार्यकर्ताओं को श्रद्धांजलि भी देगा। स्वच्छ सर्वेक्षण के 2021 संस्करण में कुल 4,320 शहरों ने भाग लिया। शहरों को आमतौर पर स्टार सिस्टम का उपयोग करके रेट किया जाता है और इस साल, 342 शहरों को, 2018 में 56 की तुलना में कुछ स्टार रेटिंग के तहत प्रमाण पत्र दिए गए। इसमें नौ पांच स्टार शहर, 166 तीन स्टार शहर, 167 एक स्टार शहर शामिल हैं। मंत्रालय ने कहा, यह स्वच्छ सर्वेक्षण का छठा संस्करण है जो दुनिया का सबसे बड़ा शहरी स्वच्छता सर्वेक्षण बन गया है।

    कई राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के प्रदर्शन में सुधार पर प्रकाश डालते हुए, मंत्रालय ने कहा कि छह राज्यों और छह केंद्र शासित प्रदेशों ने अपने समग्र जमीनी स्तर में सुधार में 5% से 25% के बीच समग्र सुधार दिखाया है। 

    पुरस्कार समारोह के दौरान मौजूद लोगों में केंद्रीय आवास और शहरी मामलों के मंत्री, हरदीप सिंह पुरी, राज्य मंत्री कौशल किशोर, मुख्यमंत्रियों और शहरी विकास मंत्रियों, राजनयिकों, राज्य और शहर के प्रशासकों और वरिष्ठ अधिकारियों, सेक्टर भागीदारों और ब्रांड एंबेसडर, गैर सरकारी संगठनों और सीएसओ सहित 1,200 अतिथियों की भागीदारी रही।

    पिछले साल, इंदौर (मध्य प्रदेश), राजकोट और सूरत (गुजरात), मैसूर (कर्नाटक), नवी मुंबई (महाराष्ट्र), और अंबिकापुर (छ.ग.) को पांच स्टार रेटिंग दी गई थी।

    comedy show banner
    comedy show banner