Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विदेश मंत्री सुषमा स्‍वराज 'एससीओ सम्‍मेलन' में शिरकत करने पहुंचीं रूस

    By Tilak RajEdited By:
    Updated: Thu, 30 Nov 2017 12:45 PM (IST)

    सुषमा स्वराज आज द्विपक्षीय बैठकों में हिस्सा लेंगी। सुषमा रूसी प्रधानमंत्री दिमित्री मेदवेदेव की ओर से आयोजित भोज में भी शामिल होंगी।

    विदेश मंत्री सुषमा स्‍वराज 'एससीओ सम्‍मेलन' में शिरकत करने पहुंचीं रूस

    नई दिल्‍ली, एएनआइ। शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) में भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए बुधवार को विदेश मंत्री सुषमा स्वराज रूस के सोची पहुंच गईं। एससीओ शिखर सम्मेलन 30 नवंबर से शुरू होकर 1 दिसंबर तक चलेगा।

    शिखर सम्मेलन के दौरान विदेश मंत्री स्वराज स्‍वराज की कई नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठकें होंगी। सुषमा स्वराज आज द्विपक्षीय बैठकों में हिस्सा लेंगी। सुषमा रूसी प्रधानमंत्री दिमित्री मेदवेदेव की ओर से आयोजित भोज में भी शामिल होंगी।

    सुषमा का एक दिसंबर को शिष्टमंडल के प्रमुखों के साथ सीमित लोगों के लिये निर्धारित बैठक में हिस्सा लेने का कार्यक्रम है और इसके बाद प्रारंभिक सत्र का आयोजन होगा। सुषमा दो दिसंबर को सोची से दिल्ली के लिए रवाना होंगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गौरतलब है कि कजाखस्तान की राजधानी अस्ताना में जून में हुए शंघाई सहयोग संगठन शिखर सम्‍मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भाग लिया था।

    यह भी पढ़ें: मोदी-ट्रंप के नेतृत्‍व में नई ऊंचाई हासिल करेंगे भारत-अमेरिका के संबंध