Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिशा सालियान के पिता ने फिर से FIR दर्ज करने की मांग की, आदित्य ठाकरे पर नार्को टेस्ट को लेकर कही ये बात

    Updated: Thu, 27 Mar 2025 10:43 PM (IST)

    दिशा सालियान के पिता सतीश सालियान ने कहा कि वह नार्को टेस्ट के लिए तैयार हैं लेकिन उनकी शिकायत में जिनका नाम है उनका भी टेस्ट होना चाहिए जिसमें आदित्य ठाकरे भी शामिल हैं। उन्होंने पुलिस से मामले की नए सिरे से जांच और एफआईआर दर्ज करने की मांग की। दिशा सालियान की मौत के छह दिन बाद अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने भी आत्महत्या कर ली थी।

    Hero Image
    दिशा सालियान के पिता ने आदित्य ठाकरे के खिलाफ FIR की मांग की। (फाइल फोटो)

    पीटीआई, मुंबई। दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की पूर्व प्रबंधक दिशा सालियान के पिता सतीश सालियान ने कहा है कि मैं आज ही नार्को टेस्ट कराने के लिए तैयार हूं। लेकिन, पुलिस को दी गई मेरी शिकायत में जिन लोगों के नाम हैं, उनका भी नार्को टेस्ट कराया जाना चाहिए। कहा कि इसमें आदित्य ठाकरे का नाम भी शामिल है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बुधवार को शिवसेना (यूबीटी) के लोकसभा सांसद अरविंद सावंत ने सतीश सालियान का नार्को टेस्ट किए जाने की मांग की थी। इसी के जवाब में उन्होंने ये बातें कहीं। इस बीच, सतीश सालियान ने अपने अधिवक्ताओं के साथ दक्षिण मुंबई स्थित पुलिस आयुक्त कार्यालय में संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) से मुलाकात की।

    आदित्य ठाकरे और अन्य के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग

    बताया गया है कि उन्होंने अपनी बेटी दिशा सालियान की मौत के मामले में शिवसेना (यूबीटी) के नेता आदित्य ठाकरे और अन्य के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग की। इस संबंध में वह पहले ही पुलिस को लिखित शिकायत दे चुके हैं। दिशा सालियान के पिता सतीश सालियान ने जून 2020 में रहस्यमयी परिस्थितियों में हुई अपनी बेटी की मौत की नए सिरे से जांच कराने के लिए बांबे हाई कोर्ट का दरवाजा भी खटखटाया है।

    याचिका में आरोप लगाया गया है कि दिशा के साथ दुष्कर्म किया गया और बाद में उसकी हत्या कर दी गई। कुछ प्रभावशाली लोगों को बचाने के लिए राजनीतिक रूप से साजिश रची गई। इस संबंध में राज्य के पूर्व मंत्री आदित्य ठाकरे ने पहले कहा था कि वह याचिका में लगाए गए आरोपों का जवाब अदालत में देंगे।

    दिशा सालियान की मौत आठ जून 2020 को उपनगरीय मलाड में एक आवासीय इमारत की 14वीं मंजिल से गिरने से हुई थी। इसके छह दिन बाद अभिनेता राजपूत ने बांद्रा स्थित अपने अपार्टमेंट में आत्महत्या कर ली थी।

    ये भी पढ़ें: संयुक्त राष्ट्र ने की Ayushman Bharat Yojana की तारीफ, बाल मृत्यु दर में बड़ी गिरावट पर मिली सराहना