Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Blood Pressure के साथ Cholesterol को नियंत्रित करने में रामबाण है वुड एप्पल

    By Sanjay PokhriyalEdited By:
    Updated: Tue, 07 Jul 2020 04:12 PM (IST)

    Surprising Benefits of Wood Apple कैथे के कच्चे फल में पके फल की अपेक्षा विटामिन सी और अन्य फ्रूट एसिड की अधिक मात्रा होती है।

    Blood Pressure के साथ Cholesterol को नियंत्रित करने में रामबाण है वुड एप्पल

    नई दिल्‍ली, जेएनएन। Surprising Benefits of Wood Apple मानव और पौधौं का साथ सदियों पुराना है। जितनी गहरी दोस्ती उतनी ही तंदरुस्त प्रकृति। जितनी खुश प्रकृति उतने ही सेहतमंद व्यक्ति। इसमें नेमत हैं वो फल, जो खाने में जितने स्वादिष्ट हैं, सेहत बनाने में उतने ही सफल। आज बात कैथा की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कैथा

    वूड एप्पल या कैथा ऐसा ही फल है जिसका पेड़ बिना किसी ज्यादा मशक्कत के अपने आप उग जाता है। कैथा विटामिन बी-12 का अच्छा स्नोत है। इसके द्वारा तरह-तरह के खाद्य पदार्थ तैयार किए जाते हैं जैसे जैम, जेली, शर्बत, चॉकलेट और चटनी आदि। ब्लड प्रेशर के साथ कोलस्ट्रॉल के लिए यह फल बहुत फायदेमंद होता है।

    फल

    5-9 सेमी परिधि वाले इसके गोल फल अत्यंत पौष्टिक होते हैं। कच्चे पर खट्टे और पकने पर मीठे होते हैं। दोनों को ही चाव से खाया जाता है।

    फिरोनिया लिमोनिया: वैज्ञानिक नाम

    30 फीट: औसत लंबाई

    फायदे

    • इसके पाउडर को औषधि के रूप में उपयोग किया जाता है।
    • यह फल कोलस्ट्रॉल तथा ब्लड प्रेशर को नियंत्रण करता है।
    • पके हुए इस फल का शरबत शरीर के तापमान को नियंत्रित करने में सहायक होता है।
    • कच्चे फल में पके फल की अपेक्षा विटामिन सी और अन्य फ्रूट एसिड की अधिक मात्रा होती है।
    • बीज में प्रोटीन ज्यादा मात्रा में होता है। इसमें सभी आवश्यक लवण पाए जाते हैं तो गूदे (पल्प) में कार्बोहाइड्रैट और फाइबर होता है। इसमें विटामिन बी1 और बी2 भी होता है।

    कमाल की पौष्टिकता

    कैथे के कच्चे फल में पके फल की अपेक्षा विटामिन सी और अन्य फ्रूट एसिड की अधिक मात्रा होती है। बीज में प्रोटीन ज्यादा मात्रा में होता है। बीज में सभी आवश्यक मिनरल्स पाए जाते हैं। गूदे में कार्बोहाइड्रेट और फाइबर होता है। विटामिन सी सहित आयरन, कैल्शियम, फॉस्फोरस और जिंक भी पाया जाता है। इससे जैम, जेली, अमावट, शर्बत, चॉकलेट और चटनी बनाई जाती है जो ग्रामीण स्तर पर व्यवसाय का एक अच्छा साधन साबित हो सकता है।