Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नसबंदी के लिए 33 महिलाओं को बेहोश करने के बाद नाराज होकर चला गया सर्जन, जानें फिर क्या हुआ

    मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ओपी अनुरागी ने बताया कि कर्मचारियों और सर्जन में आपस में ही कुछ बातचीत हो गई।

    By Dhyanendra SinghEdited By: Updated: Sun, 05 Jan 2020 12:32 AM (IST)
    नसबंदी के लिए 33 महिलाओं को बेहोश करने के बाद नाराज होकर चला गया सर्जन, जानें फिर क्या हुआ

    टीकमगढ़, जेएनएन। मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिला अस्पताल में शनिवार को नसबंदी के लिए आई 33 महिलाओं की जान पर बन आई। इन्हें बेहोशी का इंजेक्शन दे दिया गया, लेकिन छतरपुर से आए सर्जन का अस्पताल के कर्मचारियों से किसी बात पर विवाद हो गया तो वह बिना ऑपरेशन किए चले गए। इससे अस्पताल प्रबंधन के हाथ-पैर फूल गए। किसी तरह एक निजी अस्पताल से सर्जन को बुलाया गया। करीब एक घंटे बाद महिलाओं के ऑपरेशन हो सके। इस दौरान महिलाएं बेहोशी की हालत में ही रहीं। इधर, सभी कर्मचारियों ने छतरपुर से आए सर्जन के खिलाफ अजा-जजा थाने में शिकायती आवेदन दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    33 महिलाओं की होनी थी नसबंदी

    बड़ागांव धसान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र क्षेत्र के ऑपरेशन जिला अस्पताल टीकमगढ़ में किए जाते हैं। ऑपरेशन के लिए शनिवार को यहां छतरपुर से सर्जन डॉ. केके चतुर्वेदी आए हुए थे। उन्हें 33 महिलाओं की नसबंदी करनी थी, लेकिन कर्मचारियों से विवाद के कारण वे वहां से नाराज होकर चल दिए। बाद में जिला अस्पताल प्रबंधन ने एक निजी अस्पताल के सर्जन डॉ. मांडवी साहू को बुलाया और ऑपरेशन कराए।

    टीकमगढ़ के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ओपी अनुरागी ने बताया कि कर्मचारियों और सर्जन में आपस में ही कुछ बातचीत हो गई। इससे वह चले गए थे। अस्पताल में सर्जन नहीं होने से दूसरी जगह से बुलाना पड़ा। अब मामले को दिखवाते हैं।

    ओटी में पुरुष आ रहे थे, रोका तो भी नहीं माने

    छतरपुर के सर्जन डॉ. केके चतुर्वेदी ने कहा कि जिला अस्पताल टीकमगढ़ में काफी अव्यवस्थाएं हैं। महिलाओं की ओटी में पुरुष प्रवेश कर रहे थे तो मैंने सिर्फ इतना कहा था कि यहां पर पुरुष नहीं आएंगे। फिर भी वे मान नहीं रहे थे तो मैं हाथ जोड़कर वहां से निकल आया। मैं किसी को नहीं जानता, वहां कौन क्या है। फिर मैं किसी को गाली क्यों दूंगा। कर्मचारी झूठ कह रहे हैं कि मैंने किसी से अभद्रता की है।