सूरत कोर्ट के मानहानि मुकदमे के आधार को ही दी जाएगी चुनौती, कई दिग्गज वकीलों का मिला राहुल गांधी को साथ

उपरी सत्र अदालत में चुनौती देने में पार्टी किसी तरह की कानूनी चूक की गुंजाइश नहीं छोड़ना चाहती। इसीलिए फैसले को चुनौती देने संबंधी याचिका का मसौदा तैयार होने के बाद भी पार्टी के वरिष्ठ कानूनविद इसका गहराई से अध्ययन कर रहे हैं।