Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Ayodhya Land case: टूटी पुरानी परंपरा, सुप्रीम कोर्ट में चौथे दिन भी जारी रहेगी सुनवाई

    By Monika MinalEdited By:
    Updated: Fri, 09 Aug 2019 11:52 AM (IST)

    अयोध्‍या जमीन विवाद मामले को प्राथमिकता देते हुए सुप्रीम कोर्ट ने पुरानी परंपरा तोड़ दी है और सप्‍ताह के पांचों दिन मामले की सुनवाई करने का फैसला लिया है।

    Ayodhya Land case: टूटी पुरानी परंपरा, सुप्रीम कोर्ट में चौथे दिन भी जारी रहेगी सुनवाई

    नई दिल्‍ली, जेएनएन। सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई की पुरानी परंपरा को तोड़ते हुए शुक्रवार को एक नया फैसला लिया है। इसके तहत अब सप्‍ताह के पांचों दिन अयोध्‍या जमीन विवाद मामले की सुनवाई की जाएगी यानि राम जन्मभूमि मामले की सुनवाई आज भी जारी रहेगी। कोर्ट के जजों का मानना है कि उन्हें 20,000 पेजों में दर्ज रिकार्ड वाले इस मामले पर फोकस बनाए रखना होगा। कोर्ट के इस फैसले पर मुस्‍लिम पार्टी ने आपत्‍ति जताई है। इनका कहना है कि राजनीतिक रूप से संवेदनशील इस मामले को इतनी तेजी से निपटाने में सहयोग करना संभव नहीं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोर्ट का कहना है कि 5 दिन सुनवाई से वकीलों को अपनी दलीलें रखने का वक्त मिलेगा। इसलिए यह हैरान कर देने वाला फैसला चीफ जस्टिस रंजन गोगोई, जस्टिस एसए बोबडे, डीवाई चंद्रचूड़, अशोक भूषण और एस. अब्दुल नजीर की बेंच ने गुरुवार को लिया।

     मुस्‍लिम पार्टी के सीनियर एडवोकेट राजीव धवन ने मामले की पांचों दिन होने वाली सुनवाई के मामले पर आपत्‍ति जताई। उन्‍होंने कहा,’सप्‍ताह के सभी दिन मामले की सुनवाई के दौरान कोर्ट का सहयोग करना संभव नहीं।’ बेंच ने धवन को कहा है कि उनकी इस बात पर गौर किया जाएगा और जितनी जल्‍द संभव हो जवाब दिया जाएगा।

    बता दें कि पुरानी परंपरा के अनुसार, सोमवार और शुक्रवार को केवल नए मुकदमों की सुनवाई होती थी और पुराने मुकदमों पर सप्‍ताह के तीन दिन मंगलवार, बुधवार और गुरुवार को सुनवाई की जाती थी।

    अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप