Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नीट यूजी की ओएमआर शीट की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में दो हफ्ते बाद सुनवाई, अवकाश पीठ करेगी सुनवाई

    Updated: Mon, 01 Jul 2024 10:30 PM (IST)

    याचिकाकर्ता के वकील ने कहा कि अनियमितताओं का आरोप लगाने वाली और राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा-अंडरग्रेजुएट (नीट-यूजी) 2024 को रद करने की मांग करने वाली कई अन्य याचिकाएं शीर्ष अदालत के समक्ष लंबित हैं। उल्लेखनीय है कि विगत 27 जून को अलग याचिका की सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने एनटीए को ओएमआर शीट में ग्रेस मार्क देने का आधार पूछा था।

    Hero Image
    कई याचिकाएं शीर्ष अदालत के समक्ष लंबित हैं। (फाइल फोटो)

    पीटीआई, नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने विवादों में घिरे नीट-यूजी, 2024 में ओएमआर शीट में हेरफेर का आरोप लगाने वाली याचिका सोमवार को दो सप्ताह बाद सुनवाई के लिए तय की। याचिका जस्टिस सीटी रविकुमार और जस्टिस मनोज मिश्रा की अवकाश पीठ के समक्ष सुनवाई के लिए आई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सुप्रीम कोर्ट ने पांच मई को आयोजित नीट-यूजी परीक्षा में ओएमआर शीट में हेरफेर करने में राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) के अधिकारियों की संलिप्तता का आरोप लगाने वाली याचिका पर दो सप्ताह बाद सुनवाई के लिए तय की।

    ओएमआर शीट बदल दी गई थी

    मेडिकल प्रवेश परीक्षा देने वाले याचिकाकर्ता के वकील ने आरोप लगाया कि उसकी ओएमआर शीट बदल दी गई थी। पीठ ने वकील से कहा कि याचिकाकर्ता 23 जून को हुई दोबारा परीक्षा में शामिल होने की अनुमति मांग रहा है।

    कई याचिकाएं शीर्ष अदालत के समक्ष लंबित

    पीठ ने कहा, 'परीक्षा (पुन: परीक्षा) 23 जून को समाप्त हो गई है।' याचिकाकर्ता के वकील ने कहा कि अनियमितताओं का आरोप लगाने वाली और राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा-अंडरग्रेजुएट (नीट-यूजी) 2024 को रद करने की मांग करने वाली कई अन्य याचिकाएं शीर्ष अदालत के समक्ष लंबित हैं।

    कोर्ट ने ओएमआर शीट में ग्रेस मार्क देने का आधार पूछा था

    उल्लेखनीय है कि विगत 27 जून को अलग याचिका की सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने एनटीए को ओएमआर शीट में ग्रेस मार्क देने का आधार पूछा था। इससे संबंधित अन्य लंबित याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट आठ जुलाई को सुनवाई करने वाला है।

    ये भी पढ़ें: Monsoon Update: जून 1901 के बाद से सबसे गर्म, जुलाई में होगी झमाझम बारिश! पढ़ें IMD का नया अपडेट

    comedy show banner