Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Supreme Court: विजय माल्या के खिलाफ अवमानना ​​मामले में सजा पर कल फैसला सुनाएगी सुप्रीम कोर्ट

    By Mohd FaisalEdited By:
    Updated: Sun, 04 Sep 2022 03:11 PM (IST)

    Supreme Court सुप्रीम कोर्ट भगोड़े कारोबारी विजय माल्या के खिलाफ अवमानना ​​मामले में सजा पर कल फैसला सुनाएगी। कोर्ट ने विजय माल्या को किंगफिशर एयरलाइंस से जुड़े 9000 करोड़ रुपये से अधिक के बैंक ऋण चूक मामले में एक अवमानना ​​मामले में दोषी पाया है।

    Hero Image
    विजय माल्या के खिलाफ अवमानना ​​मामले में सुप्रीम कोर्ट सुनाएगा फैसला (फाइल फोटो)

    नई दिल्ली, एजेंसी। सुप्रीम कोर्ट सोमवार को भगोड़े कारोबारी विजय माल्या के खिलाफ अवमानना ​​के मामले में सजा पर फैसला सुनाएगी। मुख्य न्यायाधीश उदय उमेश ललित और न्यायमूर्ति एस रवींद्र भट की पीठ ने 10 मार्च को माल्या के खिलाफ अवमानना ​​मामले में सजा पर अपना आदेश सुरक्षित रख लिया था और कहा था कि उनके खिलाफ कार्यवाही एक गतिरोध पर पहुंच गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोर्ट ने माल्या को अवमानना ​​मामले में दोषी पाया

    बता दें कि कोर्ट ने विजय माल्या को किंगफिशर एयरलाइंस से जुड़े 9,000 करोड़ रुपये से अधिक के बैंक ऋण चूक मामले में एक अवमानना ​​मामले में दोषी पाया है। शीर्ष अदालत ने अवमानना ​​कानून और सजा से संबंधित विभिन्न पहलुओं पर वरिष्ठ अधिवक्ता और न्याय मित्र जयदीप गुप्ता को सुना था और माल्या के वकील अंकुर सहगल को सजा के पहलू पर अपनी लिखित दलीलें दाखिल करने का एक आखिरी मौका दिया था। पीठ ने अपने आदेश में कहा था कि भले ही वकील अंकुर सहगल ने प्रस्तुतियां पेश करने में असमर्थता व्यक्त की है, फिर भी हम उन्हें 15 मार्च 2022 तक एमिकस क्यूरी को एक अग्रिम प्रति के साथ अपना सबमिशन दाखिल करने का एक और अवसर प्रदान करते हैं।

    माल्या के वकील ने क्या कहा था

    माल्या के वकील ने कहा था कि उनके मुवक्किल जो यूके में हैं, उन्होंने उन्हें कोई निर्देश नहीं दिया था, इसलिए वह सजा की मात्रा पर बहस नहीं कर सकते थे। इस पर पीठ ने कहा था कि हमें बताया गया है कि यूनाइटेड किंगडम (यूके) में कुछ कार्यवाही चल रही है। जिसे हम नहीं जानते, मामलों की संख्या क्या है उसके बारे में भी हम नहीं जानते हैं? मुद्दा यह है कि जहां तक ​​हमारे अधिकार क्षेत्र का सवाल है, हम कब तक इस तरह से आगे बढ़ सकते हैं।

    न्यायमित्र जयदीप गुप्ता ने की थी मांग

    न्यायमित्र जयदीप गुप्ता ने कहा था कि हम ऐसी स्थिति में हैं, जहां गिरफ्तारी वारंट जारी करने से कोई उद्देश्य पूरा नहीं होगा, क्योंकि यह ज्ञात है कि अवमानना ​​करने वाला ब्रिटेन में है और प्रत्यर्पण की कार्यवाही के अलावा वहां कुछ भी लंबित नहीं है। पीठ ने कहा था कि उसने माल्या को व्यक्तिगत रूप से या एक वकील के माध्यम से पेश होने के कई अवसर दिए हैं और यहां तक ​​कि 30 नवंबर 2021 को अपने अंतिम आदेश में विशिष्ट निर्देश भी दिए थे। गुप्ता ने कहा कि अदालत ने माल्या को अदालत की अवमानना ​​का दोषी पाया है और सजा दी जानी चाहिए।