Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    PM Modi On Article 370 Verdict: पीएम मोदी ने लिखा नया स्लोगन #NayaJammuKashmir, SC के फैसले को बताया आशा की किरण

    By AgencyEdited By: Mohd Faisal
    Updated: Mon, 11 Dec 2023 01:12 PM (IST)

    PM Modi On Article 370 Verdict सुप्रीम कोर्ट की पांच-सदस्यीय संविधान पीठ ने आज ऐतिहासिक फैसला सुनाया है। कोर्ट ने संविधान के अनुच्छेद 370 को रद करने वाले केंद्र सरकार के फैसले को बरकरार रखा है। कोर्ट के फैसले पर पीएम मोदी जेपी नड्डा और गुलाम नबी आजाद समेत कई नेताओं ने प्रतिक्रिया दी है। पीएम मोदी ने आज के फैसले को ऐतिहासिक बताया है।

    Hero Image
    PM Modi On Article 370 Verdict: पीएम मोदी ने लिखा नया स्लोगन #NayaJammuKashmir (फोटो एपी)

    एएनआई, नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट की पांच-सदस्यीय संविधान पीठ ने आज ऐतिहासिक फैसला सुनाया है। कोर्ट ने संविधान के अनुच्छेद 370 को रद करने वाले केंद्र सरकार के फैसले को बरकरार रखा है।

    इस बीच सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर पीएम मोदी, जेपी नड्डा और गुलाम नबी आजाद समेत कई नेताओं ने प्रतिक्रिया दी है। पीएम मोदी ने आज के फैसले को ऐतिहासिक बताया है।

    पीएम मोदी ने फैसले को बताया ऐतिहासिक

    पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा- 'आर्टिकल 370 को निरस्त करने पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला ऐतिहासिक है। जो 5 अगस्त, 2019 को भारत की संसद द्वारा लिए गए फैसले का संवैधानिक रूप से बरकरार रखता है। यह जम्मू, कश्मीर और लद्दाख में हमारी बहनों और भाइयों के लिए आशा, प्रगति और एकता की एक शानदार घोषणा है। कोर्ट ने अपने गहन ज्ञान से एकता के मूल सार को मजबूत किया है, जिसे हम भारतीय होने के नाते बाकी सब से ऊपर मानते हैं।'

    'जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के लोगों का सपना पूरा करना हमारी प्रतिबद्धता'

    उन्होंने आगे कहा कि मैं जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के लोगों को आश्वस्त करना चाहता हूं कि आपके सपनों को पूरा करने के लिए हमारी प्रतिबद्धता अटूट है। हम यह सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं कि प्रगति का लाभ न केवल आप तक पहुंचे बल्कि अनुच्छेद 370 के कारण पीड़ित हमारे समाज के सबसे कमजोर और वंचित वर्गों को भी इसका लाभ मिले। आज का फैसला सिर्फ एक कानूनी फैसला नहीं है। यह उम्मीद की किरण है, उज्ज्वल भविष्य का वादा है और एक मजबूत, अधिक एकजुट भारत के निर्माण के हमारे सामूहिक संकल्प का प्रमाण है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमित शाह ने SC के फैसले का किया स्वागत

    केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत किया है। उन्होंने एक्स पर लिखा, 'मैं आर्टिकल 370 को खत्म करने के फैसले को बरकरार रखने वाले भारत के सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत करता हूं।

    उन्होंने कहा कि 5 अगस्त, 2019 को पीएम मोदी ने आर्टिकल 370 को निरस्त करने का एक दूरदर्शी निर्णय लिया। तब से जम्मू-कश्मीर में शांति और सामान्य स्थिति बहाल हुई है। हिंसा से जूझ रही घाटी में विकास ने मानव जीवन के लिए एक नया अर्थ दिया है। पर्यटन और कृषि क्षेत्र की समृद्धि ने जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के निवासियों की आय के स्तर को बढ़ाया है। आज सुप्रीम कोर्ट के फैसले ने साबित कर दिया है कि Article 370 को हटाने का फैसला पूरी तरह से संवैधानिक था।

    सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत करती है BJP- नड्डा

    वहीं, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने लिखा- 'सुप्रीम कोर्ट द्वारा धारा 370 के विषय में दिए गए फैसले का बीजेपी स्वागत करती है। सुप्रीम कोर्ट की संवैधानिक पीठ ने धारा 370 और 35A को हटाने के लिए दिए गए निर्णय, उसकी प्रक्रिया और उद्देश्य को सही ठहराया है। पीएम मोदी की सरकार ने जम्मू-कश्मीर को देश की मुख्य विचारधारा में जोड़ने का ऐतिहासिक काम किया है, इसके लिए मैं और हमारे करोड़ों कार्यकर्ता प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त करते है।'

    क्या बोले महाराजा हरि सिंह के बेटे?

    सुप्रीम कोर्ट के फैसले का कांग्रेस नेता और महाराजा हरि सिंह के बेटे करण सिंह ने स्वागत किया। उन्होंने मैं इस फैसले का स्वागत करता हूं। अब यह स्पष्ट हो गया है कि जो कुछ भी हुआ वह संवैधानिक रूप से वैध है। मैं जल्द ही राज्य का दर्जा बहाल करने के लिए पीएम मोदी से अनुरोध करता हूं।

    जम्मू-कश्मीर की जनता को जल्द मिले मतदान का अधिकार- ठाकरे

    उद्धव ठाकरे ने कहा, 'हम इस फैसले का स्वागत करते हैं। धारा 370 खत्म करने के समय हमने इसका समर्थन किया था। उम्मीद करते हैं कि सुप्रीम कोर्ट का जो दूसरा आदेश है कि अगले सितंबर तक वहां चुनाव होने चाहिए, वह जल्द से जल्द हो जाएगा। वहां की जनता है उनको खुली हवा में मतदान करने का अवसर मिलेगा। चुनाव के पहले अगर PoK भी आ जाता है तो पूरे कश्मीर में चुनाव हो जाएगा और देश का एक हिस्सा बरकरार रहेगा।'

    जम्मू-कश्मीर में जल्द चुनाव कराए केंद्र- अधीर रंजन

    कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने कि केंद्र को जल्द से जल्द जम्मू-कश्मीर में चुनाव कराना चाहिए और पूर्ण राज्य का दर्जा भी बहाल करना चाहिए।

    इन नेताओं ने जताई नाराजगी

    हालांकि, कोर्ट के फैसले पर कुछ नेताओं ने नाराजगी व्यक्त की। डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आजाद पार्टी के अध्यक्ष गुलाम नबी आजाद ने नाखुशी जाहिर की औ कहा कि हम सुप्रीम कोर्ट के फैसले से निराश हैं।

    वहीं, नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने कहा कि मैं निराश हूं, लेकिन संघर्ष जारी रहेगा।

    हिम्मत नहीं हारे, उम्मीद न छोड़े- महबूबा मुफ्ती

    जम्मू-कश्मीर में आर्टिकल 370 को निरस्त करने को सुप्रीम कोर्ट द्वारा वैध ठहराए जाने पर PDP प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि हिम्मत नहीं हारे, उम्मीद न छोड़े, जम्मू-कश्मीर ने कई उतार-चढ़ाव देखे हैं। सुप्रीम कोर्ट का आज का फैसला यह एक मुश्किल पड़ाव है, यह मंजिल नहीं है। हमारे विरोधी चाहते हैं कि हम उम्मीद छोड़कर इस शिकस्त को स्वीकार करें, यह हमारी हार नहीं यह देश के धैर्य की हार है।

    फैसले से संतुष्ट नहीं- असदुद्दीन ओवैसी

    AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, 'हम इस फैसले से संतुष्ट नहीं है, कश्मीर हमेशा से भारत का एक अटूट हिस्सा रहा है। अब आने वाले दिनों में भाजपा को कोलकाता, चेन्नई, हैदराबाद और मुंबई के केंद्र शाषित प्रदेश बनाने से कोई नहीं रोक सकेगा। इसका नुकसान सबसे ज्यादा डोगरा और लद्दाख के बुद्धिस्ट को होगा।

    यह भी पढ़ें- Article 370 Explained: 1947-2019 तक अनुच्छेद 370 पर कब क्या हुआ? पढ़ें 4 साल, चार महीने 6 दिन की पूरी टाइमलाइन

    यह भी पढ़ें- Article 370 Verdict Live: मोदी सरकार के एक और फैसले पर 'सुप्रीम' मुहर, SC ने कहा- आर्टिकल 370 हटाना सही