Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आवारा कुत्तों से संबंधी याचिकाओं पर 18 अक्टूबर को सुनवाई करेगा SC, कहा- तीन सप्ताह में पूरी हो औपचारिकताएं

    By AgencyEdited By: Anurag Gupta
    Updated: Thu, 21 Sep 2023 11:31 PM (IST)

    सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को कहा कि वह विशेष रूप से केरल और मुंबई में आवारा कुत्तों के संबंध में विभिन्न नगर निकायों द्वारा जारी आदेशों से संबंधित मुद्दों की याचिकाओं पर 18 अक्टूबर को सुनवाई करेगा। पीठ ने कहा कि सभी याचिकाओं पर दलीलें पूरी की जाएं। दोनों पक्षों की ओर से नियुक्त नोडल वकील फैसलों का संकलन और स्लाट वार बहस करने वाले वकीलों की सूची दाखिल करेंगे।

    Hero Image
    सुप्रीम कोर्ट में आवारा कुत्तों के संबंध में 18 अक्टूबर को सुनवाई होगी (फाइल फोटो)

    नई दिल्ली, पीटीआई। सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को कहा कि वह विशेष रूप से केरल और मुंबई में आवारा कुत्तों के संबंध में विभिन्न नगर निकायों द्वारा जारी आदेशों से संबंधित मुद्दों की याचिकाओं पर 18 अक्टूबर को सुनवाई करेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें: यूपी से सामने आई क्रूरता की खौफनाक तस्वीर- पुचकार कर बुलाया फिर कुत्ते को दी दर्दनाक मौत

    पीठ ने क्या कुछ कहा?

    जस्टिस जेके माहेश्वरी और जस्टिस केवी विश्वनाथन की पीठ ने मामले में उपस्थित अधिवक्ताओं से कहा कि वह इस मामले में कोई अंतरिम आदेश नहीं देना चाहते हैं। इस मामले में प्रासंगिक कानूनों, नियमों, उनके क्रियान्वयन और उसके समक्ष उठाए गए मुद्दों का अध्ययन करने के बाद निर्णय लिया जाएगा।

    पीठ ने कहा कि सभी याचिकाओं पर दलीलें पूरी की जाएं। दोनों पक्षों की ओर से नियुक्त नोडल वकील फैसलों का संकलन और स्लाट वार बहस करने वाले वकीलों की सूची दाखिल करेंगे। एक वकील ने कहा कि इस मुद्दे पर अलग-अलग उच्च न्यायालयों ने अलग-अलग विचार रखे हैं।

    यह भी पढ़ें: खूंखार आवारा कुत्तों के आतंक से गाजियाबाद के लोग खौफजदा, एक दिन में 33 मासूमों समेत 223 लोगों को काटा

    पीठ ने कहा कि कुछ पक्षों की सेवा पूरी करने सहित सभी औपचारिकताएं तीन सप्ताह के भीतर पूरी कर ली जाएं। इसके बाद मामले की सुनवाई 18 अक्टूबर को तय की गई। मामले में गत वर्ष अक्टूबर में सुनवाई करते हुए शीर्ष अदालत ने भारतीय पशु कल्याण बोर्ड को विभिन्न राज्यों और प्रमुख शहरों में पिछले सात साल में कुत्तों के काटने की घटनाओं के डेटा के साथ शपथपत्र देने को कहा था।

    comedy show banner