Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कांवड़ यात्रा मार्ग पर 'नेम प्लेट' लगाने के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका, आज होगी सुनवाई

    By Agency Edited By: Sachin Pandey
    Updated: Mon, 22 Jul 2024 12:05 AM (IST)

    Kanwar Yatra 2024 उत्तर प्रदेश में कांवड़ यात्रा के मार्ग पर आने वाले होटलों में मालिकों के नाम की नेम प्लेट लगाने के यूपी सरकार के फैसले के खिलाफ एक एनजीओ ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की है। कोर्ट मामले पर सोमवार को सुनवाई करेगी। एसोसिएशन ऑफ प्रोटेक्शन ऑफ सिविल राइट्स नामक एनजीओ ने कोर्ट में ये याचिका दाखिल की है।

    Hero Image
    'नेम प्लेट' विवाद मामले में सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी। (File Image)

    पीटीआई, नई दिल्ली। कांवड़ यात्रा मार्ग पर होटलों को अपने मालिकों के नाम प्रदर्शित करने के उत्तर प्रदेश सरकार के आदेश के खिलाफ मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है। 'नेम प्लेट' विवाद मामले में सोमवार को सुनवाई होगी।

    कोर्ट में एनजीओ एसोसिएशन ऑफ प्रोटेक्शन ऑफ सिविल राइट्स द्वारा याचिका दाखिल की गई है। जस्टिस हृषिकेश राय और जस्टिस एसवीएन भट्टी की पीठ मामले की सुनवाई करेगी।

    विपक्ष ने की फैसले की आलोचना

    गौरतलब है कि मुजफ्फरनगर पुलिस द्वारा कांवड़ यात्रा मार्ग पर सभी भोजनालयों को अपने मालिकों के नाम प्रदर्शित करने के निर्देश के बाद उत्तर प्रदेश सरकार ने शुक्रवार को इसे पूरे राज्य में बढ़ा दिया है। इस सप्ताह की शुरुआत में मुजफ्फरनगर पुलिस द्वारा जारी आदेश की विपक्षी दलों और केंद्र में सत्तारूढ़ राजग के कुछ सदस्यों ने आलोचना की है। विपक्ष का कहना है कि यह मुस्लिम व्यापारियों को लक्षित किया जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें