Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Jauhar University: SC ने इलाहाबाद हाई कोर्ट को जौहर विश्वविद्यालय की याचिका को तत्काल सूचीबद्ध करने का दिया आदेश

    By Jagran NewsEdited By: Abhinav Atrey
    Updated: Fri, 01 Dec 2023 12:18 PM (IST)

    आजम खान के जौहर विश्वविद्यालय का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है। सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को इलाहाबाद हाई कोर्ट से मोहम्मद अली जौहर विश्वविद्यालय द्वारा दायर याचिका को तत्काल सूचीबद्ध करने का आदेश दिया। शीर्ष कोर्ट में मौलाना मोहम्मद अली जौहर ट्रस्ट ने उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा विश्वविद्यालय को दी गई जमीन की लीज को रद्द करने के फैसले को चुनौती दी है।

    Hero Image
    SC ने इलाहाबाद हाई कोर्ट को जौहर विश्वविद्यालय की याचिका को तत्काल सूचीबद्ध करने का दिया आदेश (फाइल फोटो)

    एएनआई, नई दिल्ली। आजम खान के जौहर विश्वविद्यालय का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है। सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को इलाहाबाद हाई कोर्ट से मोहम्मद अली जौहर विश्वविद्यालय द्वारा दायर याचिका को तत्काल सूचीबद्ध करने का आदेश दिया।

    दरअसल, उत्तर प्रदेश सरकार ने विश्वविद्यालय की जमीन की लीज रद्द कर दी है। वहीं, शीर्ष कोर्ट में मौलाना मोहम्मद अली जौहर ट्रस्ट ने उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा विश्वविद्यालय को दी गई जमीन की लीज को रद्द करने के फैसले को चुनौती दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जौहर ट्रस्ट को 99 साल की लीज पर मिली थी जमीन

    बता दें कि यूपी की तत्कालीन समाजवादी पार्टी सरकार में रामपुर के मुर्तजा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का भवन समेत पूरा कैंपस 99 साल की लीज पर मौलाना मोहम्मद जौहर ट्रस्ट को दिया था।

    ये भी पढ़ें: बेंगलुरु के 15 स्कूलों को मिली बम से उड़ाने की धमकी, एक साथ भेजा गया मेल; बम स्क्वॉड हुई तैनात