Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Hate Speech Row: हेट स्पीच देने वालों पर सुप्रीम कोर्ट सख्त, कहा- धर्म को राजनीति से दूर रखें राजनेता

    By AgencyEdited By: Piyush Kumar
    Updated: Wed, 29 Mar 2023 04:13 PM (IST)

    सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि ऐसे लोग खुद को संयमित क्यों नहीं कर सकते। सुप्रीम कोर्ट ने आगे पूछा कि आखिर ये लोग क्यों किसी नागरिक या समुदाय को अपमानित करते हैं और ऐसा करना कब बंद करेंगे।

    Hero Image
    हेट स्पीच देने वालों के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट ने उठाए सवाल।

    नई दिल्ली, पीटीआइ। नफरती बयानों यानी हेट स्पीच देने वालों के खिलाफ देश की सर्वोच्च अदालत ने जबरदस्त फटकार लगाई है। हेट स्पीच देने वाले लोगों पर तल्ख टिप्पणी करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि ऐसे लोग खुद को संयमित क्यों नहीं कर सकते। सुप्रीम कोर्ट ने आगे पूछा कि आखिर ये लोग क्यों किसी नागरिक या समुदाय को अपमानित करते हैं और ऐसा करना कब बंद करेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    धर्म को राजनीति से रखें दूर: सुप्रीम कोर्ट

    राजनीतिक भाषणों में धर्म का प्रयोग करने को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि जिस क्षण से देश के राजनेता धर्म को अलग रखकर राजनीति करना शुरू करेंगे, उसी क्षण से हेट स्पीच के मामले भी समाप्त हो जाएंगे।

    सामाजिक तानाबाना बिखरा जा रहा: जस्टिस केएम जोसफ

    बता दें कि कुछ महीनों पहले भी सुप्रीम कोर्ट ने हेट स्पीच के मामले पर तीखी टिप्पणी की थी। जस्टिस केएम जोसफ ने कहा था, "यह 21वीं सदी है। हम धर्म के नाम पर कहां आ पहुंचे हैं? हमें एक धर्मनिरपेक्ष और सहिष्णु समाज होना चाहिए, लेकिन आज घृणा का माहौल है।" उन्होंने चिंता जताते हुए कहा था कि सामाजिक तानाबाना बिखरा जा रहा है। हमने ईश्वर को कितना छोटा कर दिया है। उसके नाम पर विवाद हो रहे हैं।