Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लाइव सर्जरी प्रसारण पर चिंता जताने वाली याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र और एनएमसी से मांगा जवाब

    By Jagran NewsEdited By: Abhinav Atrey
    Updated: Fri, 13 Oct 2023 04:57 PM (IST)

    सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर करके लाइव सर्जरी प्रसारण (Live Surgery Broadcast) को रोकने की अपील की गई है। यह याचिका दिल्ली के रहने वाले कुछ लोगों ने दायर की है। इसमें कहा गया है कि लाइव सर्जरी प्रसारण से कानूनी और नैतिक मुद्दे उत्पन्न हो रहे हैं। याचिका पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार (13 अक्टूबर) को केंद्र और अन्य संबंधित एजेंसियों से जवाब मांगा।

    Hero Image
    सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र और एनएमसी से मांगा जवाब (फाइल फोटो)

    पीटीआई, नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर करके लाइव सर्जरी प्रसारण (Live Surgery Broadcast) को रोकने की अपील की गई है। यह याचिका दिल्ली के रहने वाले कुछ लोगों ने दायर की है। इसमें कहा गया है कि लाइव सर्जरी प्रसारण से कानूनी और नैतिक मुद्दे उत्पन्न हो रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    याचिका पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार (13 अक्टूबर) को केंद्र और अन्य संबंधित एजेंसियों से जवाब मांगा। चीफ जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली पीठ ने दिल्ली के कुछ लोगों द्वारा दायर की गई याचिका पर केंद्र और राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (NMC) सहित अन्य को नोटिस जारी कर जवाब मांगा।

    तीन जजों की पीठ कर रही सुनवाई

    सीजेआई की अध्यक्षता वाली पीठ में जस्टिस जेबी पारदीवाला और जस्टिस मनोज मिश्रा भी शामिल थे। पीठ ने कहा कि याचिकाकर्ताओं ने राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग को लाइव सर्जरी प्रसारण की नियमित निगरानी करने और इस संबंध में दिशानिर्देश तैयार करने के लिए एक समिति नियुक्त करने का निर्देश देने की मांग की है।

    तीन हफ्ते बाद होगी दोबारा सुनवाई

    दरअसल, ये मामला मेडिकल साइंस के साथ-साथ ऑपरेशन थियेटर के विचलित करने वाले नजारों को आम लोगों तक पहुंचाने का है। शुक्रवार को मामले की सुनवाई करने के बाद कोर्ट ने सुनवाई के लिए तीन हफ्ते बाद की तारीख तय की है।

    ये भी पढ़ें: '1984 के दंगों को कोई नहीं भूल सकता, मोदी सरकार आने के बाद ही पीड़ितों को मिला न्याय' दिल्ली में बोले अमित शाह

    comedy show banner
    comedy show banner