Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Supreme Court: सुप्रीम कोर्ट ने कहा- अग्रिम जमानत संबंधी याचिकाएं धन वसूली की कार्यवाही नहीं

    By Jagran NewsEdited By: Sonu Gupta
    Updated: Fri, 07 Oct 2022 12:10 AM (IST)

    गिरफ्तारी से पूर्व जमानत की मांग करने वाली याचिकाएं कोई धन वसूली कार्यवाही नहीं हैं और इस तरह की राहत के लिए आरोपी पर पीड़ित को अंतरिम क्षतिपूर्ति के रूप में भुगतान करने की शर्त थोपना न्यायोचित नहीं है। सुप्रीम कोर्ट ने यह टिप्पणी की।

    Hero Image
    सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि अग्रिम जमानत संबंधी याचिकाएं धन वसूली की कार्यवाही नहीं। (फाइल फोटो)

    नई दिल्ली,एजेंसी। गिरफ्तारी से पूर्व जमानत की मांग करने वाली याचिकाएं कोई धन वसूली कार्यवाही नहीं हैं और इस तरह की राहत के लिए आरोपी पर पीड़ित को अंतरिम क्षतिपूर्ति के रूप में भुगतान करने की शर्त थोपना न्यायोचित नहीं है। सुप्रीम कोर्ट ने यह टिप्पणी की। शीर्ष अदालत ने यह टिप्पणी पत्नी से अलग हुए पति और उसके परिवार के सदस्यों की ओर से दायर अग्रिम जमानत की मांग करने वाली याचिका पर सुनवाई के दौरान की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    झारखंड हाई कोर्ट के आदेश को किया संशोधित

    जस्टिस दिनेश माहेश्वरी और जस्टिस बेला एम त्रिवेदी की खंडपीठ ने झारखंड हाई कोर्ट के उस आदेश को संशोधित किया जिसके तहत उसने तीन लोगों को 25-25 हजार रुपये के बांड भरने के अलावा वैवाहिक मामला दर्ज कराने वाली महिला को अंतरिम मुआवजे के रूप में साढ़ सात लाख रुपये जमा करने पर अग्रिम जमानत दी थी।

    साढ़े सात लाख रुपये जमा कराने की नहीं दी जा सकती अनुमति

    सुप्रीम कोर्ट ने 29 सितंबर के आदेश में कहा कि गिरफ्तारी पूर्व जमानत के रूप में राहत की मांग करना धन वसूली की कार्यवाही नहीं है। शीर्ष अदालत ने कहा कि गिरफ्तारी से पहले जमानत देने के लिए उस व्यक्ति को भुगतान के लिए कहना न्यायोचित नहीं जिसे गिरफ्तार किये जाने की संभावना है। पीठ ने कहा कि गिरफ्तारी पूर्व जमानत की राहत देने के उद्देश्य से साढ़े सात लाख रुपये जमा कराने की शर्त को अनुमति नहीं दी जा सकती।

    यह भी पढ़ें- किसी संस्थान को अल्पसंख्यक दर्जा देने के सवाल पर सुनवाई करेगा सुप्रीम कोर्ट

    यह भी पढ़ें-  सुप्रीम कोर्ट ने बुजुर्गों के लिए योजनाओं की मांगी जानकारी, माता-पिता के भरण-पोषण पर रिपोर्ट देने को कहा