'धैर्य की परीक्षा ले रहे', कर्नल सोफिया पर टिप्पणी करने वाले मंत्री विजय शाह को SC की फटकार; SIT को 13 अगस्त तक का समय
सुप्रीम कोर्ट ने मध्य प्रदेश के मंत्री कुंवर विजय शाह को कर्नल सोफिया कुरैशी पर टिप्पणी के लिए फटकार लगाई और सार्वजनिक माफी न मांगने पर नाराजगी जताई। अदालत ने उनके आचरण पर सवाल उठाया। शाह के वकील ने कहा कि उन्होंने सार्वजनिक रूप से माफी मांगी है। कोर्ट ने एसआईटी को 13 अगस्त तक रिपोर्ट देने का आदेश दिया।

पीटीआई, नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को मध्य प्रदेश के जनजातीय मामलों के मंत्री कुंवर विजय शाह को भारतीय सेना की अधिकारी कर्नल सोफिया कुरैशी के खिलाफ अपनी टिप्पणी पर सार्वजनिक रूप से माफी न मांगने पर फटकार लगाते हुए कहा कि वह अदालत के धैर्य की परीक्षा ले रहे हैं।
जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस जायमाल्या बागची की पीठ ने कहा कि मंत्री का आचरण उनकी मंशा और ईमानदारी पर संदेह पैदा कर रहा है। शाह की ओर से पेश वरिष्ठ अधिवक्ता के. परमेश्वर ने हालांकि कहा कि उन्होंने सार्वजनिक रूप से माफी मांगी है जो ऑनलाइन उपलब्ध भी है और इसे अदालत के रिकार्ड में रखा जाएगा।
13 अगस्त तक रिपोर्ट पेश करने के SIT को आदेश
पीठ ने मंत्री द्वारा दिए गए बयानों की जांच के लिए गठित विशेष जांच दल (SIT) को 13 अगस्त तक अपनी रिपोर्ट देने को कहा। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि जांच दल ने अब तक 87 लोगों से पूछताछ की है।
पीठ ने कांग्रेस नेता जया ठाकुर द्वारा शाह के इस्तीफे की मांग वाली याचिका पर भी विचार करने से इनकार कर दिया। इसने कहा कि रिट याचिका में पूर्व की घटनाओं के बारे में लगाए गए कुछ आरोपों की तीन सदस्यीय एसआईटी द्वारा जांच की जाएगी।
SC ने दिया था SIT के गठन का आदेश
इसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई 18 अगस्त के लिए स्थगित कर दी। गौरतलब है कि 19 मई को सुप्रीम कोर्ट ने शाह को फटकार लगाते हुए उनके खिलाफ दर्ज एफआईआर की जांच के लिए एसआईटी के गठन का आदेश दिया था।
शाह उस समय आलोचनाओं के घेरे में आ गए जब एक वायरल वीडियो में उन्हें कर्नल कुरैशी के खिलाफ कथित तौर पर आपत्तिजनक टिप्पणी करते हुए दिखाया गया। आपरेशन सिंदूर पर मीडिया ब्रीफिंग के दौरान कर्नल सोफिया कुरैशी ने एक अन्य महिला अधिकारी विंग कमांडर व्योमिका सिंह के साथ देशव्यापी ख्याति प्राप्त की थी।
विजय शाह को लगाई थी फटकार
मध्य प्रदेश हाईकोर्ट ने कर्नल सोफिया के खिलाफ 'अपमानजनक' टिप्पणी करने और 'गटर की भाषा' का इस्तेमाल करने के लिए शाह को फटकार लगाई और पुलिस को आदेश दिया कि वैमनस्य और नफरत को बढ़ावा देने के आरोप में उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।