Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सुप्रीम कोर्ट का OROP पर सरकार को आदेश, 15 मार्च 2023 तक सशस्त्र बलों के सभी पेंशनरों को करें बकाए का भुगतान

    By AgencyEdited By: Mohd Faisal
    Updated: Mon, 09 Jan 2023 03:48 PM (IST)

    One Rank One Pension को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने सशस्त्र बलों के सभी पेंशनरों को बड़ी राहत दी है। सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को आदेश दिया है कि वह सशस्त्र बलों के सभी पेंशनरों को बकाए का भुगतान करें।

    Hero Image
    One Rank One Pension: 15 मार्च तक सशस्त्र बलों के सभी पेंशनरों को करें बकाए का भुगतान

    नई दिल्ली, एजेंसी। One Rank One Pension: सुप्रीम कोर्ट ने सशस्त्र बलों के सभी पात्र पेंशनर्स को वन रैंक-वन पेंशन (OROP) के बकाए के भुगतान के लिए केंद्र सरकार को 15 मार्च तक का समय दिया है। मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ और न्यायमूर्ति पीएस नरसिम्हा की पीठ ने केंद्र से यह सुनिश्चित करने के लिए कहा है कि सशस्त्र बलों के पेंशनरों को सभी बकाया राशि का भुगतान तेजी से किया जाए और आगे कोई देरी न हो।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सरकार की कार्रवाई को लेकर फिर कर सकते हैं कोर्ट का रुख

    इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने वन रैंक-वन पेंशन के बकाए के भुगतान पर केंद्र की किसी भी कार्रवाई से असंतुष्ट महसूस करने पर पूर्व सैनिकों के संघ को एक आवेदन दायर करने की भी स्वतंत्रता दी है। वहीं, केंद्र की ओर से पेश अटार्नी जनरल आर वेंकटरमणी ने कहा कि रक्षा लेखा महानियंत्रक (सीजीडीए) द्वारा हिसाब की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है और अब उन्हें अंतिम मंजूरी के लिए रक्षा मंत्रालय को भेज दिया गया है।

    15 मार्च से पैसा आना होगा शुरू

    वेंकटरमणी ने कहा कि 15 मार्च तक सशस्त्र बलों के 25 लाख पेंशनरों के खातों में पैसा आना शुरू हो जाएगा। बता दें कि पिछले महीने सरकार ने सशस्त्र बलों के सभी पात्र पेंशनरों को ओआरओपी योजना के बकाया भुगतान के लिए 15 मार्च 2023 तक समय बढ़ाने की मांग करते हुए शीर्ष अदालत का रुख किया था। अदालत ने सरकार को पैसा भुगतान करने के लिए यह दूसरा मौका दिया है। इससे पहले शीर्ष अदालत ने 16 मार्च 2022 के अपने फैसले में तीन महीने बाद यानी कि जून में भुगतान की बात कही थी।

    जोशीमठ संकट को राष्ट्रीय आपदा घोषित करने की मांग, तत्काल सुनवाई के लिए सुप्रीम कोर्ट में कल सूचीबद्ध होगी PIL

    चार्जशीट तक सार्वजनिक पहुंच की मांग करने वाली जनहित याचिका पर SC ने फैसला सुरक्षित रखा

    comedy show banner
    comedy show banner