Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'आधार ही नहीं ड्राइविंग लाइसेंस और राशन कार्ड भी फर्जी बन सकते हैं', SIR को लेकर SC की अहम टिप्पणी

    Updated: Tue, 16 Sep 2025 09:24 AM (IST)

    Supreme Court on Aadhar Card बिहार चुनाव से पहले नागरिकता साबित करने के लिए दायर याचिका को सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दिया है। याचिका में जाली आधार कार्ड से नागरिकता साबित करने की आशंका जताई गई थी। कोर्ट ने कहा कि अन्य दस्तावेज भी जाली हो सकते हैं इसलिए सिर्फ आधार को अलग तरह से नहीं देखा जाना चाहिए।

    Hero Image
    आधार को पहचान पत्र बनाने पर सुप्रीम कोर्ट की बड़ी टिप्पणी। फाइल फोटो

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बिहार चुनाव नजदीक आ रहे हैं, लेकिन राज्य में विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) पर चल रही बहस थमने का नाम नहीं ले रही है। हाल ही में SIR पर फैसला सुनाते हुए सुप्रीम कोर्ट ने आधार कार्ड को भी वैध दस्तावेजों की फेहरिस्त में शामिल किया था, जिसके खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई थी। मगर, सुप्रीम कोर्ट ने इस याचिका को खारिज कर दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल याचिका में दावा किया गया था कि लोग जाली आधार कार्ड बनवाकर नागरिकता साबित कर सकते हैं। इसपर सुप्रीम कोर्ट का कहना है कि आधार कार्ड के अलावा अन्य दस्तावेज भी जाली बनाए जा सकते हैं।

    सुप्रीम कोर्ट ने क्या कहा?

    सुप्रीम कोर्ट में जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस जॉयमलया बागची की पीठ ने याचिका पर सुनावई की। अदालत के अनुसार राशन कार्ड और ड्राइविंग लाइसेंस जैसे दस्तावेज भी जाली हो सकते हैं। ऐसे में सिर्फ आधार कार्ड को ही अलग नजरिए से नहीं देखा जाना चाहिए।

    सुप्रीम कोर्ट के अनुसार,

    ड्राइविंग लाइसेंस जाली हो सकते हैं, राशन कार्ड भी जाली हो सकते हैं। अन्य दस्तावेजों को भी जाली बनाया जा सकता है। आधार का इस्तेमाल कानून द्वारा बताई गई सीमा तक ही किया जाना चाहिए।

    सुप्रीम कोर्ट ने दिया था आदेश

    बता दें कि, बिहार चुनाव से पहले SIR प्रक्रिया के तहत चुनाव आयोग ने नागरिकता साबित करने के लिए 11 दस्तावेजों की लिस्ट जारी की थी, जिनमें आधार कार्ड शामिल नहीं था। इसपर फैसला सुनाते हुए सुप्रीम कोर्ट ने आधार कार्ड को 12वें दस्तावेज के रूप में मान्यता देने का आदेश दिया था।

    फैसले के खिलाफ दायर हुई थी याचिका

    सर्वोच्च न्यायालय के इस फैसले के खिलाफ याचिका दायर करते हुए कहा गया था कि जाली आधार कार्ड बनाकर लोग इस प्रावधान का गलत इस्तेमाल कर सकते हैं। आधार को नागरिकता के प्रमाण के रूप में नहीं माना जा सकता है। कोर्ट ने 8 सितंबर को कहा था कि चुनाव आयोग नोटिस जारी करके आधार को वैध पहचान पत्र मानने के लिए कहा था।

    यह भी पढ़ें- सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, राजनीतिक दलों को POSH एक्ट के दायरे से बाहर रखा; आदेश में क्या कहा?