Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एनडीए में आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट का जवाब, रातों-रात नहीं हो जाती है सामाजिक क्रांति

    By Neel RajputEdited By:
    Updated: Tue, 08 Mar 2022 10:58 PM (IST)

    सुनवाई के दौरान केंद्र सरकार ने हलफनामे में कहा कि एनडीए में महिला कैडेट की भर्ती बड़ा नीतिगत फैसला है। इससे पड़ने वाले दीर्घकालिक प्रभाव के आकलन के लिए थोड़ा समय मिलना चाहिए। इसके लिए कम से कम तीन महीने का समय दिया जाए।

    Hero Image
    नेशनल डिफेंस अकेडमी में महिलाओं के प्रवेश को लेकर केंद्र सरकार से मांगी रिपोर्ट

    नई दिल्ली, प्रेट्र। सामाजिक क्रांति रातों-रात नहीं हो जाती है। इसमें समय लगता है। नेशनल डिफेंस अकेडमी (एनडीए) में अनुसूचित जाति (एससी), अनुसूचित जनजाति (एसटी) एवं अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के लिए सीटें आरक्षित करने की याचिका पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने यह टिप्पणी की। शीर्ष अदालत ने इस मामले पर सुनवाई से इन्कार कर दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    याचिका में एनडीए में एससी, एसटी एवं ओबीसी के लिए सीटें आरक्षित करने के साथ ही एनडीए-2021 परीक्षा में भाग लेने और पास होने वाली महिलाओं की संख्या बताने की मांग भी की गई थी। जस्टिस एसके कौल और जस्टिस एमएम सुंदरेश की पीठ ने कहा कि अभी वह केवल एनडीए में महिलाओं के प्रवेश के मामले पर ही सुनवाई करेगी। शीर्ष अदालत ने केंद्र को एनडीए से पास होने वाली महिलाओं को सशस्त्र बलों में नियुक्ति देने से पड़ने वाले प्रभाव एवं सभी पहलुओं पर अध्ययन कर रिपोर्ट देने को कहा है। अगली सुनवाई 19 जुलाई को तय की गई है।

    सुनवाई के दौरान केंद्र सरकार ने हलफनामे में कहा कि एनडीए में महिला कैडेट की भर्ती बड़ा नीतिगत फैसला है। इससे पड़ने वाले दीर्घकालिक प्रभाव के आकलन के लिए थोड़ा समय मिलना चाहिए। इसके लिए कम से कम तीन महीने का समय दिया जाए। सुप्रीम कोर्ट ने पिछले साल महिला प्रतिभागियों को एनडीए की प्रवेश परीक्षा में भाग लेने की अनुमति दी थी। एनडीए-2021 में महिलाओं के लिए 19 सीटें तय की गई थीं। 2022 के लिए भी 19 सीटें ही रखने पर जनवरी में सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार से इसका कारण स्पष्ट करने के लिए कहा था। शीर्ष अदालत ने कहा कि 400 सीटों में से महिलाओं के लिए मात्र 19 सीटों को पर्याप्त नहीं माना जा सकता है।

    यह भी पढ़ें : Russia Ukraine Crisis : रूस से तेल के आयात पर रोक लगाएंगे बाइडन, यूक्रेन के राष्ट्रपति ने अमेरिका व यूरोपीय देशों से इसके लिए किया था अनुरोध