Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कर्नाटक में भी रिलीज होगी कमल हासन की फिल्म 'ठग लाइफ', सुप्रीम कोर्ट ने कर्नाटक सरकार को लगाई फटकार

    By Agency Edited By: Sakshi Pandey
    Updated: Tue, 17 Jun 2025 02:04 PM (IST)

    Kamal Haasan Movie Thug Life अभिनेता कमल हासन की फिल्म ठग लाइफ की रिलीजिंग को लेकर कर्नाटक में विवाद था। सुप्रीम कोर्ट ने फिल्म की रिलीजिंग को हरी झंडी दिखा दी है। कोर्ट ने कहा कि CBFC से मंजूरी मिलने के बाद फिल्म को सभी राज्यों में रिलीज किया जाना चाहिए। कमल हासन के विवादित बयान पर कोर्ट ने कहा कि जरूरी नहीं कि वह सच हो।

    Hero Image
    कमल हासन की फिल्म 'ठग लाइफ' कर्नाटक में होगी रिलीज। फाइल फोटो

    पीटीआई, नई दिल्ली। मशहूर अभिनेता कमल हासन की अपकमिंग फिल्म 'ठग लाइफ' की रिलीजिंग को लेकर कर्नाटक में बवाल छिड़ गया है। इसी बीच सुप्रीम कोर्ट से राहत की खबर सामने आई है। सर्वोच्च न्यायालय ने राज्य में फिल्म की रिलीजिंग को हरी झंडी दिखा दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सुप्रीम कोर्ट में दो जजों की बेंच जस्टिस उज्जल भुयान और जस्टिस मनमोहन ने कहा आप लोगों के सिर पर बंदूक रखकर उन्हें फिल्म देखने से नहीं रोक सकते हैं। देश में कानून का शासन स्थापित होना चाहिए।

    कर्नाटक सरकार को दिया 1 दिन का समय

    सुप्रीम कोर्ट ने कर्नाटक सरकार को फिल्म की रिलीजिंग से जुड़ी जानकारी देने के लिए 1 दिन का समय दिया है। अदालत का कहना है कि अगर किसी मूवी को केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (CBFC) की मंजूरी मिल चुकी है तो उसे सभी राज्यों में रिलीज करना चाहिए।

    सुप्रीम कोर्ट ने क्या कहा?

    कमल हासन के विवादित बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कहा, "अगर कमल हासन ने कुछ अनुचित कहा है तो जरूरी नहीं है वो सच ही हो। कर्नाटक के लोगों को इसके बारे में सोचने दीजिए।"

    कर्नाटक हाईकोर्ट से जताई नाराजगी

    सुप्रीम कोर्ट ने कर्नाटक हाईकोर्ट के फैसले पर भी नाराजगी जताई है। हाईकोर्ट ने कमल हासन के माफीनामें को ठुकराते हुए उन्हें तगड़ी फटकार लगाई थी, जिसपर सर्वोच्च न्यायालय ने आपत्ति दर्ज की है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा, "माफी मंगवाना आपका काम नहीं है।"

    कमल हासन का विवादित बयान

    दरअसल कन्नड़ भाषा को लेकर कर्नाटक में विवाद छिड़ गया है। कमल हासन ने भी इसपर बयान दिया था। उन्होंने कहा था, "कन्नड़ भाषा का जन्म तमिल से हुआ है।" उनके इस बयान पर कई लोगों ने आपत्ति जताई और आखिर में कर्नाटक सरकार ने कमल हासन की फिल्म पर ही पाबंदी लगा दी।

    5 जून को रिलीज हुई थी फिल्म

    बता दें कि कमल हासन की फिल्म 'ठग लाइफ' 5 जून को ही पूरे भारत में रिलीज हो चुकी है। हालांकि कमल हासन के कन्नड़ भाषा पर दिए गए विवादित बयान के कारण कर्नाटक सरकार ने फिल्म की रिलीजिंग पर रोक लगा दी थी। कमल हासन 1987 के बाद पहली बार मणिरत्नम की फिल्म में नजर आ रहे हैं। इस फिल्म में कमल हसन के साथ तृषा कृष्णन, अभिरामी और सान्या मल्होत्रा जैसे कलाकार अहम किरदार निभा रहे हैं।

    यह भी पढ़ें-